नई दिल्ली: राजधानी में आगामी जी 20 शिखर सम्मलेन से पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात मिली है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसों को आईपी डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में रवाना किया गया.
-
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and LG VK Saxena flag off 400 Electric buses. pic.twitter.com/UujDnmkKjT
— ANI (@ANI) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and LG VK Saxena flag off 400 Electric buses. pic.twitter.com/UujDnmkKjT
— ANI (@ANI) September 5, 2023#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and LG VK Saxena flag off 400 Electric buses. pic.twitter.com/UujDnmkKjT
— ANI (@ANI) September 5, 2023
केजरीवाल ने किया ट्वीट: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा. ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3,674 करोड़ रुपए खर्च करेगी.'
-
माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली की… pic.twitter.com/mYA8Uw22hA
">माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023
दिल्ली की… pic.twitter.com/mYA8Uw22hAमाननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023
दिल्ली की… pic.twitter.com/mYA8Uw22hA
साथ ही यह भी लिखा, 'दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं. हमारा लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है. उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी, जिसमें 80% बसें इलेक्ट्रिक होंगी. बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा.' इसके साथ सीएम केजजीवाल ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की.
लगाए पीएम मोदी के नारे: वहीं, आईपी डिपो के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए. दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर लिखा, 'दिल्लीवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फेम-2 योजना के तहत केंद्र सरकार ने दी 400 और नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात. इससे पहले भी दिल्ली को मिली थी 300 इलेक्ट्रिक बसें. दिल्लीवासियों को अग्रिम बधाई एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार.
यह भी पढ़ें- Waste to Art Park: दिल्ली के एलजी ने चाणक्यपुरी में वेस्ट टू आर्ट पार्क को जनता को किया समर्पित