नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा के दौरान सात जुलाई को आई त्रासदी के बीच सुरक्षित घर लौटे परिवारों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया. उनका कहना है कि भगवान का शुक्र है हम बच गए. उनका कहना है हादसा स्थल से कुछ देर पहले ही वे कैंप लौटे थे. हालांकि उस त्रासदी को करीब से देखने से उन्हें अब भी डर है. इस बीच परिवार ने प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े किए. उन्होंने कहा कि रेड जोन में ही इस बार भी लोगों के कैंप लगवाए गए थे. ये ठीक नहीं था.
ये भी पढ़ें-अमरनाथ में बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान खत्म, कोई लापता नहीं: सिन्हा
बता दें कि अमरनाथ में बादल फटने से लगभग 16 लोगों की मौत हो गई थी. इस तबाही ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. इधर कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो अमरनाथ यात्रा कर सुरक्षित अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन उनके दिल में डर का माहौल आज भी बना हुआ है. दिल्ली लौटे लोगों का कहना है कि वहां कई और लोग अभी लापता ही थी, उनकी तलाश की जा रही थी. इन्हीं में से एक अमरनाथ यात्रा से लौटे सिविल डिफेंस वालंटियर मनोज माथुर ने बताया सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. लेकिन सेना पर उन्हें भरोसा था कि अगर कुछ हुआ तो ये हमें बचा लेंक. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सभी सुविधा भी मुहैया कराई जा रही थी, लेकिन बीते 7 जुलाई को अचानक बादल फटने से हड़कंप मच गया.