नई दिल्ली: घोंडा विधानसभा के अंतर्गत यमुना विहार, नूर इलाही कॉलोनियों में केंद्रीय सुरक्षा बल के सिपाही रोज फ्लैग मार्च कर रहे हैं. सीएए और एनआरसी के विरोध में घोंडा विधानसभा और सीलमपुर विधानसभा के अंदर लोग सड़कों पर आए थे. तभी से घोंडा विधानसभा में केंद्रीय सुरक्षा बल रोज फ्लैग मार्च करती है. इस फ्लैग मार्च से क्षेत्र में शांति बानी हुई है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में प्रशासन सभी तरीके की तैयारियां कर चुका है. इन चुनावों में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भी अनेक उपाय किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी को ठीक किया जा रहा है.
" केंद्रीय सुरक्षा बल कर रहा है रोज फ्लैग मार्च"
घोंडा विधानसभा में सीएए और एनआरसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसके अंतर्गत सैकड़ों लोग सड़कों पर आए थे. उपद्रवियों के द्वारा बसों को तोड़ा गया था और पुलिस पर भी हमला किया गया था. तभी से घोंडा विधानसभा में केंद्रीय सुरक्षा बल रोज फ्लैग मार्च कर रही है. सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च बहुत अहम है. इस फ्लैग मार्च से क्षेत्र में बहुत शांति है. किसी भी प्रकार के उपद्रव की कोई सूचना नहीं है. इस फ्लैग मार्च के अंतर्गत उन क्रिटिकल क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है जहां से उपद्रव की आशंका ज्यादा होती है.
" क्षेत्र के लोग हैं खुश "
जहां एक और केंद्रीय सुरक्षा बल घोंडा विधानसभा में फ्लैग मार्च कर रही है, तो वहीं दूसरी और क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है. क्षेत्र की जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है. ईटीवी भारत ने जब महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र में चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं भी नहीं हो रही है. क्योंकि केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वही लोग बता रहे हैं कि इस फ्लैग मार्च से लोगों के अंदर एक सुरक्षा का भाव जागा है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए सभी लोग केंद्रीय सुरक्षा बल को धन्यवाद भी दे रहे हैं.