ETV Bharat / state

जब मनीष सिसोदिया ने कहा- कमिश्नर साहब आप परमिशन देने वाले कोई नहीं होते... - मनीष सिसोदिया और पुलिस

राजधानी लखनऊ पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पुलिस के बीच बहस हो गई. मनीष सिसोदिया उतरेठिया के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही.

Manish Sisodia talking on the phone
फोन पर बात करते मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 11:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने एंट्री मार दी है. केजरीवाल के ऐलान के बाद पार्टी अब यूपी में खासी सक्रिय हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को यूपी में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं.

फोन पर बात करते मनीष सिसोदिया

सिसोदिया और पुलिस में होती रही बहस

दरअसल यूपी में शिक्षा की स्थिति को लेकर कुछ दिन पहले बीजेपी और आप में जुबानी जंग शुरू हो गई थी. मामले में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को उत्तर प्रदेश के स्कूल को देखने की चुनौती दी थी. मनीष सिसोदिया राजधानी के उतरेठिया के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने निकले. जैसे ही सिसोदिया का काफिला उतरेठिया के हाइवे के नीचे पहुंचा पुलिस ने काफिले को रोक लिया और स्कूल के निरीक्षण पर जाने की अनुमति नहीं दी. काफी देर तक बहस होती रही.

मनीष सिसोदिया ने लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सतीश द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पुलिस लगाकर स्कूल जाने से उन्हें रोक रहे हैं. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि योगी जी आपके स्कूलों का सच मैं दिखा कर रहूंगा. साफ है कि आने वाले दिनों में यूपी के रण में अभी कई और रंग दिखेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने एंट्री मार दी है. केजरीवाल के ऐलान के बाद पार्टी अब यूपी में खासी सक्रिय हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को यूपी में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं.

फोन पर बात करते मनीष सिसोदिया

सिसोदिया और पुलिस में होती रही बहस

दरअसल यूपी में शिक्षा की स्थिति को लेकर कुछ दिन पहले बीजेपी और आप में जुबानी जंग शुरू हो गई थी. मामले में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को उत्तर प्रदेश के स्कूल को देखने की चुनौती दी थी. मनीष सिसोदिया राजधानी के उतरेठिया के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने निकले. जैसे ही सिसोदिया का काफिला उतरेठिया के हाइवे के नीचे पहुंचा पुलिस ने काफिले को रोक लिया और स्कूल के निरीक्षण पर जाने की अनुमति नहीं दी. काफी देर तक बहस होती रही.

मनीष सिसोदिया ने लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सतीश द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पुलिस लगाकर स्कूल जाने से उन्हें रोक रहे हैं. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि योगी जी आपके स्कूलों का सच मैं दिखा कर रहूंगा. साफ है कि आने वाले दिनों में यूपी के रण में अभी कई और रंग दिखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.