ETV Bharat / state

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने किया बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का उद्घाटन, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:18 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बेनीटो जुआरेज मार्ग अंदरपास का उद्घाटन किया. साउथ दिल्ली और गुरुग्राम आने जाने वालों को जाम से राहत मिलेगी साथ ही डीजल-पेट्रोल की भी बचत होगी. यह अंडरपास 145 करोड़ के बजट से बनकर तैयार हुआ है.

Benito Juarej Road
Benito Juarej Road

नई दिल्ली: दिल्ली में बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का काम लंबे समय से चल रहा था, जिसका आज उद्घाटन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया. आज से यह अंडर पास आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का निर्माण पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने 145 करोड़ की लागत से किया है. यह अंडरपास अपनी समय सीमा से ज्यादा समय से निर्माण कार्य चल रहा था, जो देरी से खत्म हुआ है. दिल्ली सरकार की तरफ से इस अंडर पास का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया. ऐसे में अब दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ हीं सबसे आसान गुरुग्राम से आने जाने वाले लोगों को होगा. इस अंडरपास से राव तुला राम (आरटीआर) मार्ग, रिंग रोड और धौला कुआं पर ट्रैफिक का भार कम होगा.

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने किया बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का उद्घाटन.

पीडब्ल्यूडी के मुताबिक यह दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर के बगल में धौला कुआं और दुर्गा बाई देशमुख मेट्रो स्टेशन के बीच जाम का सामना करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेगा. 1.2 किमी लंबा Y आकार का यह अंडरपास दिल्ली सरकार की राव तुला राम परियोजना का दूसरा हिस्सा है, जिसे सरकार ने 2013 में मंजूरी दी थी. पहला हिस्सा राव तुला राम (आरटीआर) फ्लाईओवर का उद्घाटन जुलाई 2019 में हुआ था. इतना ही नहीं परियोजना के एक हिस्से के रूप में सैन मार्टिन मार्ग और बेनिटो जुआरेज मार्ग पर अंडरपास के दो हिस्सों को जोड़ने वाला एक 670 मीटर स्काईवॉक भी बनाया गया है. ये अंडर पास पीडब्लूडी के लिए काफी चुनौती भरा था. क्योंकि रींग रोड के ऊपर मेट्रो लाइन है उसके नीचे दिल्ली की लाइफ लाइन सड़क रींग रोड है और उसके नीचे ये अंडरपास. जो काफी चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद पीडब्लूडी ने इसे काफी सुन्दर और सुगम बनाया है. इस अंडरपास से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां पास करेंगी. जिससे लोगों को जाम से छुटकारा तो मिलेगी हीं साथ हीं समय और पैसे की भी बचत होगी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि गाड़ियों मे पेट्रोल डीजल के बचत से हर साल लगभग लोगों के 18 करोड़ बचेंगे.

Benito Juarej Road
अंदडपास में अंदर दीवारों पर सुंदर-सुंदर क्लाकृतियां बनी हैं.

इस अंडरपास का लोगों को काफी इंतजार था. दो सालों से कोरोना के कारण इसके निर्माण कार्य मे देरी हुई. लेकिन अब ये बनकर तैयार है. जिससे ट्रैफिक जाम से राहत तो मिलेगी ही साथ ही स्काई वाक बनने से साउथ कैम्पस कॉलेज आने जाने मेट्रो स्टेशन पर आने जाने एवं रींग रोड पार करने मे भी आसानी होगी. यह अंडरपास काफी खूबसूरत बना है. अंदडपास में अंदर दीवारों पर सुंदर-सुंदर क्लाकृतियां भी बनी हैं. इस अंडरपास के बनने से समय ट्रैफिक जाम डीजल पेट्रोल और सी एन जी कि बचत होगी जिससे लोगों के पैसे भी बचेंगे और पर्यावरण को भी फायदा होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का काम लंबे समय से चल रहा था, जिसका आज उद्घाटन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया. आज से यह अंडर पास आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का निर्माण पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने 145 करोड़ की लागत से किया है. यह अंडरपास अपनी समय सीमा से ज्यादा समय से निर्माण कार्य चल रहा था, जो देरी से खत्म हुआ है. दिल्ली सरकार की तरफ से इस अंडर पास का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया. ऐसे में अब दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ हीं सबसे आसान गुरुग्राम से आने जाने वाले लोगों को होगा. इस अंडरपास से राव तुला राम (आरटीआर) मार्ग, रिंग रोड और धौला कुआं पर ट्रैफिक का भार कम होगा.

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने किया बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का उद्घाटन.

पीडब्ल्यूडी के मुताबिक यह दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर के बगल में धौला कुआं और दुर्गा बाई देशमुख मेट्रो स्टेशन के बीच जाम का सामना करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेगा. 1.2 किमी लंबा Y आकार का यह अंडरपास दिल्ली सरकार की राव तुला राम परियोजना का दूसरा हिस्सा है, जिसे सरकार ने 2013 में मंजूरी दी थी. पहला हिस्सा राव तुला राम (आरटीआर) फ्लाईओवर का उद्घाटन जुलाई 2019 में हुआ था. इतना ही नहीं परियोजना के एक हिस्से के रूप में सैन मार्टिन मार्ग और बेनिटो जुआरेज मार्ग पर अंडरपास के दो हिस्सों को जोड़ने वाला एक 670 मीटर स्काईवॉक भी बनाया गया है. ये अंडर पास पीडब्लूडी के लिए काफी चुनौती भरा था. क्योंकि रींग रोड के ऊपर मेट्रो लाइन है उसके नीचे दिल्ली की लाइफ लाइन सड़क रींग रोड है और उसके नीचे ये अंडरपास. जो काफी चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद पीडब्लूडी ने इसे काफी सुन्दर और सुगम बनाया है. इस अंडरपास से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां पास करेंगी. जिससे लोगों को जाम से छुटकारा तो मिलेगी हीं साथ हीं समय और पैसे की भी बचत होगी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि गाड़ियों मे पेट्रोल डीजल के बचत से हर साल लगभग लोगों के 18 करोड़ बचेंगे.

Benito Juarej Road
अंदडपास में अंदर दीवारों पर सुंदर-सुंदर क्लाकृतियां बनी हैं.

इस अंडरपास का लोगों को काफी इंतजार था. दो सालों से कोरोना के कारण इसके निर्माण कार्य मे देरी हुई. लेकिन अब ये बनकर तैयार है. जिससे ट्रैफिक जाम से राहत तो मिलेगी ही साथ ही स्काई वाक बनने से साउथ कैम्पस कॉलेज आने जाने मेट्रो स्टेशन पर आने जाने एवं रींग रोड पार करने मे भी आसानी होगी. यह अंडरपास काफी खूबसूरत बना है. अंदडपास में अंदर दीवारों पर सुंदर-सुंदर क्लाकृतियां भी बनी हैं. इस अंडरपास के बनने से समय ट्रैफिक जाम डीजल पेट्रोल और सी एन जी कि बचत होगी जिससे लोगों के पैसे भी बचेंगे और पर्यावरण को भी फायदा होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.