ETV Bharat / state

जींस पैंट में छिपाकर लाया 1.99 करोड़ का गोल्ड, IGI एयरपोर्ट से तीन गिरफ्तार

Delhi Customs Authorities Nabs three Man With Gold: दुबई से दिल्ली पहुंचे तीन विदेशी नागरीकों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास से 1.99 करोड़ के गोल्ड का पेस्ट बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 7:20 AM IST

जींस पैंट में छिपाकर लाया 1.99 करोड़ का गोल्ड

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन तस्कर से करीब 1.99 करोड़ का गोल्ड बरामद किया है. तीनों ने अपनी जींस के अंदर गोल्ड का पेस्ट छिपाकर दुबई से दिल्ली पहुंचे थे. इनके कब्जे से कस्टम के अधिकारियों ने 3735 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. तीनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तीनों विदेशी नागरिक दुबई से दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद ग्रीन चैनल से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान प्रोफाइलिंग के आधार पर तीनों को रैंडम चेकिंग के लिए रोका गया था. बैग की जांच करने पर जींस पैंट मिला, जब उस जींस की जांच की गई तो उसके कमर का हिस्सा सामान्य से मोटा लग रहा था.

कमर के पास तीन अलग-अलग पैकेट मिले जिसमें सोने का पेस्ट छिपाकर रखा था. यह सोने का पेस्ट एक पॉलिथीन में रखकर कपड़ा लपेटा हुआ था. जांच की गई तो प्योर गोल्ड मिला, जिसका वजन 3 किलो 735 ग्राम था. इसकी इंटरनेशन मार्केट में कीमत 1.99 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

गौरतलब है की, 24 घंटे में आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के मामले में यह छठी गिरफ्तारी है. सबसे पहले कस्टम ने दो करोड़ 24 लाख का गोल्ड बिस्कुट बरामद किया था. जिसे छिपाकर जूस वाले ट्रेटा पैकेट के अंदर लाया गया था. उस गोल्ड की खेप को भारतीय नागरिक बैंकॉक से लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. उसमे भी ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान सामानों की तलाशी में गोल्ड तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ था.

जींस पैंट में छिपाकर लाया 1.99 करोड़ का गोल्ड

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन तस्कर से करीब 1.99 करोड़ का गोल्ड बरामद किया है. तीनों ने अपनी जींस के अंदर गोल्ड का पेस्ट छिपाकर दुबई से दिल्ली पहुंचे थे. इनके कब्जे से कस्टम के अधिकारियों ने 3735 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. तीनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तीनों विदेशी नागरिक दुबई से दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद ग्रीन चैनल से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान प्रोफाइलिंग के आधार पर तीनों को रैंडम चेकिंग के लिए रोका गया था. बैग की जांच करने पर जींस पैंट मिला, जब उस जींस की जांच की गई तो उसके कमर का हिस्सा सामान्य से मोटा लग रहा था.

कमर के पास तीन अलग-अलग पैकेट मिले जिसमें सोने का पेस्ट छिपाकर रखा था. यह सोने का पेस्ट एक पॉलिथीन में रखकर कपड़ा लपेटा हुआ था. जांच की गई तो प्योर गोल्ड मिला, जिसका वजन 3 किलो 735 ग्राम था. इसकी इंटरनेशन मार्केट में कीमत 1.99 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

गौरतलब है की, 24 घंटे में आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के मामले में यह छठी गिरफ्तारी है. सबसे पहले कस्टम ने दो करोड़ 24 लाख का गोल्ड बिस्कुट बरामद किया था. जिसे छिपाकर जूस वाले ट्रेटा पैकेट के अंदर लाया गया था. उस गोल्ड की खेप को भारतीय नागरिक बैंकॉक से लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. उसमे भी ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान सामानों की तलाशी में गोल्ड तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.