नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की पहचान बुध विहार निवासी राकेश उर्फ मदारी और आशीष के रूप में हुई है. इन पर पहले से 20 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की ज्वेलरी, स्कूटी और लूटपाट के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूटपाट समेत कई मामलों में वांछित बदमाश नंद नगरी आईटीआई के पास आने वाला है. इस पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर जांच करनी शुरू की. दोनों बदमाश एक स्कूटी से आए तो पुलिस ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागजात मांगे, लेकिन उसके पास गाड़ी के पेपर नहीं थे. जांच में पता चला कि स्कूटी चोरी की है. सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बदमाश किसी वारदात के लिए जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि राकेश पर विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं, जबकि आशीष पर दो मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कंपनी के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश, क्राइम ब्रांच ने तीन को किया गिरफतार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनका एक साथी संतोष दोपहर में और शाम में आवासीय कालोनियों में घूम कर घरों की रेकी करता था. वह ऐसी महिलाओं की पहचान करता था जो दोपहर में अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए जाती थी. उस दौरान घर में कोई नहीं होता था. इसके बाद यह लोग उन्हीं घरों में जाकर चोरी और लूटपाट करते थे. घर में घुसने के लिए रॉड और औजार का इस्तेमाल करते थे, जिससे गेट को खोल लेते थे. इसके बाद घर में रखे कीमती सामान और गहने चुरा ले जाते थे.