ETV Bharat / state

Delhi Corona Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 948 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत - दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 948 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं दो लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस दौरान संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही.

delhi corona update
दिल्ली में कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:42 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से एक मरीज की मौत के कारण की जानकारी अभी अस्पताल से आनी बाकी है. जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. मरीज की मौत का कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 948 नए मरीज भी मिले. साथ ही 1639 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही. साथ ही 3690 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.

इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 6271 से घटकर 5578 रह गई है. इनमें से 4283 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 347 और 23 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 127 मरीज आईसीयू, 109 आक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 292 मरीज दिल्ली के और 55 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 370 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 973 बेड में से अब सात हजार 603 बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1515 नए मामले आए सामने, छह मरीजों की मौत

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 18 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में 11, लेडी हार्डिंग में नौ, जीटीबी में 15, सफदरजंग में नौ, राम मनोहर लोहिया में छह, मुख्य एम्स में 22, होली फैमिली में 12, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में सात, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 17, फोर्टिस वसंत कुंज में चार, सर गंगाराम में 14, वेंकटेश्वरा में तीन, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 13 और जयपुर गोल्डन में 12 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में आठ, मैक्स शालीमार बाग में आठ, मैक्स साकेत में सात और माता चानन देवी में 12 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से एक मरीज की मौत के कारण की जानकारी अभी अस्पताल से आनी बाकी है. जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. मरीज की मौत का कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 948 नए मरीज भी मिले. साथ ही 1639 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही. साथ ही 3690 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.

इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 6271 से घटकर 5578 रह गई है. इनमें से 4283 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 347 और 23 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 127 मरीज आईसीयू, 109 आक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 292 मरीज दिल्ली के और 55 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 370 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 973 बेड में से अब सात हजार 603 बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1515 नए मामले आए सामने, छह मरीजों की मौत

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 18 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में 11, लेडी हार्डिंग में नौ, जीटीबी में 15, सफदरजंग में नौ, राम मनोहर लोहिया में छह, मुख्य एम्स में 22, होली फैमिली में 12, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में सात, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 17, फोर्टिस वसंत कुंज में चार, सर गंगाराम में 14, वेंकटेश्वरा में तीन, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 13 और जयपुर गोल्डन में 12 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में आठ, मैक्स शालीमार बाग में आठ, मैक्स साकेत में सात और माता चानन देवी में 12 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.