दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा रद्द करने के लिए कहा. इसके अलावा दसवीं की तरह ही परीक्षा का मूल्यांकन करने और होम बोर्ड यानि अपने ही स्कूल में परीक्षा कराने का सुझाव दिया.
वहीं शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि बच्चों और शिक्षकों की जान को खतरे में नहीं डाल सकते. ऑनलाइन परीक्षा मुमकिन नहीं है.