नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मटिया महल विधानसभा सीट से विधायक शोएब इकबाल ने राजधानी दिल्ली के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. शोएब इकबाल के इस बयान का दिल्ली कांग्रेस ने समर्थन किया है. दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने कहा कि दिल्ली में स्थिति संभालने के लिए सेना की मदद लेनी चाहिए.
सेना की ली जाए मदद
दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने कहा कि शोएब इकबाल छह बार से विधायक हैं और अभी के समय आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. अगर वह दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील करते हैं तो यह समझ में आता है कि दिल्ली की वास्तविक स्थिति क्या है. लोगों को ना तो दवाइयां मिल रही हैं ना अस्पताल में बेड. आईसीयू और वेंटिलेटर बेड तो दिल्ली वासियों के लिए एक सपना है. लोग सड़कों पर अपनी जान गवा रहे हैं. इसलिए अभी के समय यह जरूरी हो जाता है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए सेना की मदद ली जाए.
ये भी पढ़ें:-AAP विधायक शोएब इकबाल की मांग, दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासन
आंकड़े छुपा रही दिल्ली सरकार
अभिषेक दत्त ने कहा कि इस कठिन समय में भी दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है. कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.इसलिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना ही सबके हित में होगा.