ETV Bharat / state

केजरीवाल के एक किलो मुफ्त चीनी देने की घोषणा पर कांग्रेस का कटाक्ष, बताया- यह गरीबों का मजाक - दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी

दिल्लीवासियों को राशन के साथ एक किलो चीनी मुफ्त देने की घोषणा के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की थी. इसपर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे गरीबों का मजाक उडाने जैसा कदम बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इसका फायदा अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार के जरिए उठाने की फिराक में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 6:58 AM IST

कांग्रेस का कटाक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के राशन कॉर्ड धारकों को उनके राशन के साथ एक किलो चीनी मुफ्त में देने की घोषणा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस तरह से गरीब लोगों का मजाक उड़ाने का काम कर रहे हैं. राशन के साथ मुफ्त अगर कुछ देना ही है आप दाल, सरसों का तेल मुफ्त देने की घोषणा करते तो बात कुछ और होती. 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाली चीनी से गरीबों का कितना फायदा होगा?

उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से दिल्ली में 52 से 55 लाख लोगों के राशन कॉर्ड बनने के लिए पेंडिंग पड़े हैं, उनकी आप सुध नहीं ले रहे हैं. दिल्ली वाले महंगा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस खरीद रहे हैं, उन पर अरविंद केजरीवाल सब्सिडी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यह नहीं भूलना चाहिए कि मौजूदा खाद्य सुरक्षा बिल कांग्रेस की देन है, जिसको वो लागू कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं न कहीं इस तरह से केजरीवाल आगामी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ जैसे राज्यों मे होने वाले चुनावों में इसका वो मुद्दा बनाकर वोट लेने की फिराक में हैं.

वहीं अनिल चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कार्यरत सभी कच्चे कर्मचारियों को मैं पक्का करूंगा, उनका ये वादा अभी तक अधूरा है. इसको भी जल्द से पूरा करना चाहिए. बता दें, दिल्ली सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी. चीनी का वितरण जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए निःशुल्क किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

गरीब परिवारों को फ्री चीनी देने के फैसले पर महीने भर बाद आई मुख्यमंत्री की सहमति, अब LG देंगे मंजूरी

दिल्ली में 'मुफ्तखोरी' पर कटाक्ष, कहा- मुफ्त की बर्फ के चक्कर में 600 रुपए का कुर्ता न फड़वाना

कांग्रेस का कटाक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के राशन कॉर्ड धारकों को उनके राशन के साथ एक किलो चीनी मुफ्त में देने की घोषणा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस तरह से गरीब लोगों का मजाक उड़ाने का काम कर रहे हैं. राशन के साथ मुफ्त अगर कुछ देना ही है आप दाल, सरसों का तेल मुफ्त देने की घोषणा करते तो बात कुछ और होती. 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाली चीनी से गरीबों का कितना फायदा होगा?

उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से दिल्ली में 52 से 55 लाख लोगों के राशन कॉर्ड बनने के लिए पेंडिंग पड़े हैं, उनकी आप सुध नहीं ले रहे हैं. दिल्ली वाले महंगा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस खरीद रहे हैं, उन पर अरविंद केजरीवाल सब्सिडी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यह नहीं भूलना चाहिए कि मौजूदा खाद्य सुरक्षा बिल कांग्रेस की देन है, जिसको वो लागू कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं न कहीं इस तरह से केजरीवाल आगामी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ जैसे राज्यों मे होने वाले चुनावों में इसका वो मुद्दा बनाकर वोट लेने की फिराक में हैं.

वहीं अनिल चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कार्यरत सभी कच्चे कर्मचारियों को मैं पक्का करूंगा, उनका ये वादा अभी तक अधूरा है. इसको भी जल्द से पूरा करना चाहिए. बता दें, दिल्ली सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी. चीनी का वितरण जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए निःशुल्क किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

गरीब परिवारों को फ्री चीनी देने के फैसले पर महीने भर बाद आई मुख्यमंत्री की सहमति, अब LG देंगे मंजूरी

दिल्ली में 'मुफ्तखोरी' पर कटाक्ष, कहा- मुफ्त की बर्फ के चक्कर में 600 रुपए का कुर्ता न फड़वाना

Last Updated : Aug 23, 2023, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.