नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस ने एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव को लेकर तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के द्वारा बूथ लेवल एजेंट (Booth Level Agents) की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें 70 लोगों को इस लिस्ट में जगह दी गई है. वहीं एमसीडी चुनाव को लेकर कांग्रेस बूथ लेवल पर अपने आप को मजबूत करने की मुहिम में लगी हुई है.
50 प्रतिशत जिलाध्यक्षों को हटाने और करीब 200 नेताओं की जंबो कार्यकारिणी बनाने के बाद अब दिल्ली कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने की सरगर्मी जोरों पर है. सुनने में आ रहा है कि इसी माह नई लिस्ट आ जाएगी. इससे पार्टी के पुराने नेताओं की नींद उड़ गई है.
![Delhi Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-list-vis-7210792_13022022112047_1302f_1644731447_370.jpg)
![Delhi Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-list-vis-7210792_13022022112047_1302f_1644731447_704.jpg)
दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल अनेक पदाधिकारी ऐसे हैं जो खुद भी एमसीडी चुनाव में लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं. कोई खुद के लिए प्रयासरत है तो कोई पत्नी का टिकट पक्का करने के लिए जुटा हुआ है. इससे वे कार्यकर्ता खासतौर पर परेशान हैं जो लंबे समय से अपने वार्ड में सक्रिय हैं. वहीं कांग्रेस के आला नेता टिकटों के बंटवारे का फाइनल निर्णय लेंगे तभी जब सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप