नई दिल्ली: फर्जी कंपनी बनाकर आम आदमी पार्टी को चंदा देने के आरोप में हुई दो लोगों की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आज इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
'कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप'
ईटीवी भारत से बातचीत में चौधरी अनिल कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की नीयत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कि अरविंद केजरीवाल पहले अपनी ईमानदारी की बात किया करते थे, कहते थे कि मैं आईआरएस अफसर रहा हूं. लेकिन आज जो हकीकत सामने है, वो इन सब पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते सात साल में इनके कई बड़े बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे.
भाजपा पर भी साधा निशाना
चौधरी अनिल कुमार ने चंदा मामले को लेकर कहा कि जान बूझकर पैसे घुमाए जा रहे थे. उन्होंने इस मामले में भाजपा को भी निशाने पर लिया और कहा कि इस मामले में भाजपा आम आदमी पार्टी को कहीं न कहीं बचा रही है और दोनों मिलकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है. दिल्ली के विभिन्न विभागों का जिक्र करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
'आप' के दावों पर दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि इस मामले में सवाल उठने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि उन्होंने पारदर्शी तरीके से चेक से चंदा लिया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यही तो फर्जीवाड़ा है कि कैश को घुमा-फिराकर चेक में कन्वर्ट किया गया और फिर चंदे के रूप में उसे दिखाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की मांग करती है.