नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार में 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी है. जिसमें मामले में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी और अभी तक इस मामले में किस-किस की गिरफ्तारी हुई है, या गिरफ्तारी नहीं हुई है इसको लेकर जानकारी मांगी गई है.
बच्ची एम्स अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि 4 अगस्त को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में 12 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद बच्ची को मारने की भी कोशिश की गई. जिसको लेकर बच्ची को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को एम्स अस्पताल भर्ती कर दिया गया. फिलहाल बच्ची एम्स अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची पर हमला उस वक्त किया गया. जब वह अपने घर में अकेली थी जिसके बाद बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसे मारने की कोशिश की गई. फिलहाल इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है.