नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया. दिल्ली का ये दूसरा प्लाज्मा बैंक है. इससे पहले 2 जुलाई को आईएलबीएस अस्पताल में देश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई थी. एलएनजेपी में आज से शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक है.
सिसोदिया भी रहे मौजूद
एलएनजेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में ये प्लाज्मा बैंक खोला गया है. उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद प्लाज्मा बैंक का निरीक्षण किया. डॉक्टर्स से इसकी पूरी प्रक्रिया जानी और प्लाज्मा डोनेट कर रहे एक कोरोना सर्वाइवर बातचीत भी की.
मददगार साबित हो रहा
इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. सुरेश कुमार और उनकी पूरी टीम ने दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक प्लाज्मा मददगार साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली में जिस तरह डेथ रेट कम हो रहा है, इसमें भी प्लाज्मा का बड़ा रोल है.
इस प्लाज्मा बैंक का फायदा
एलएनजेपी के प्लाज्मा बैंक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल सेंट्रल दिल्ली में है और लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए यहां आसानी से आ पाएंगे. यह बताते हुए कि आईएलबीएस में अभी 200 डोनर्स का प्लाज्मा है, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह कोई ऐसा बैंक नहीं है, जहां हमें स्टोर करके रखना है, बस ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि जो प्लाज्मा लेने आए, उसे आसानी से मिल जाए.