नई दिल्ली: 2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुये आम आदमी पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है. पार्टी के बड़े नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में प्रचार की कमान संभाल ली है. वहीं पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी बीच-बीच में चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल कल उत्तराखंड जायेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि "कल उत्तराखंड जा रहा हूं. उत्तराखंड का युवा रोज़गार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर हैं. उत्तराखंड के युवा को उत्तराखंड में ही रोज़गार मिलना चाहिए. ये हो सकता है, ये संभव है. अगर साफ़ नीयत वाली सरकार हो तो कल उत्तराखंड के युवाओं की बात करूंगा."
पंजाब की सियासी उठापटक के बीच राघव चड्ढा ने साधा निशाना, कांग्रेस को बताया 'डूबता टाइटेनिक'
उत्तराखंड में केजरीवाल का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह जुलाई में भी उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों को बिजली के मामले में चार गारंटी दी थी. जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री (free electricity) देने, बिजली कटौती पर रोक, गलत बिल से जुड़े मामलों में पुराने बिल माफ करने और किसानों की बिजली पूरी तरह से माफ करने की गारंटी शामिल हैं. उनके ट्वीट से यही लगता है कि इस बार यह दौरा युवा और रोजगार पर केंद्रित रहने वाला है.
बता दें साल 2022 में उत्तरप्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने कमान संभाल रखी है. वहीं आतिशी को गोवा तो राघव चड्ढा को पंजाब का सह-प्रभारी बनाया गया है. अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को कितना मौका देती है.