नई दिल्ली: पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता पर भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. मंगलवार देर रात दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निष्कासन से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जिसमें लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर आपके द्वारा आज प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी और बाकी बचे तीन जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई जो पार्टी के नियमों के खिलाफ है.
वीरेंद्र सचदेवा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि दिल्ली भाजपा द्वारा सभी आठ मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी की घोषणा की जानी थी. आपने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी और जिला प्रभारी और शेष तीन जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी, जो पार्टी के संविधान के अनुसार वेध नहीं है. आपको अनुशासनहीनता की वजह से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
ये भी पढ़ें : 'आप' संचालित एमसीडी व्यापारियों को परेशान कर रही है, लैंडफिल साइटों की सफाई पर भी विफल रही है - वीरेंद्र सचदेवा
बता दे कि दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव ने मंगलवार को इंटरनेट पर प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी समेत अन्य जिले के अध्यक्षों के नाम की सूची जारी कर दी थी. उन्होंने X पर लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से पदाधिकारी के नाम घोषित किया जा रहा है. इस बात की जानकारी जैसे ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मिली तुरंत उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने शुरू किया ऑक्सीजन मास्क अभियान, कहा- प्रदूषण से दिल्ली की जनता त्रस्त है, केजरीवाल विपासना में मस्त है