ETV Bharat / state

'दिल्ली को केजरीवाल ने झीलों का शहर बना दिया है', दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कसा तंज - दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर कर आप सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा- क्या यही दिल्ली शहर है, जिसे केजरीवाल झीलों का शहर बनाना चाहते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 1:03 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां पर महिलाएं पानी में ऑटो को निकालने के लिए धक्का लगा रही हैं, तो कहीं जलभराव में बस फंस गई है. इसी जलभराव को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्या यही दिल्ली शहर है, जिसे केजरीवाल झीलों का शहर बनाना चाहते थे. पहला वीडियो साउथ एक्सटेंशन एक मार्केट का है और दूसरा वीडियो दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट का है.

प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुनते थे चांदनी चौक में कभी झील थी? केजरीवाल सरकार का कमाल देखिए. पूरी चांदनी चौक बाजार को झील बना दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई है. इतना ही नहीं कई जगह तो सड़कें भी धंस गई है. वहीं रविवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के एक स्कूल की दीवार भी गिर गई थी. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

दिल्ली बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि जबसे नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, तबसे नगर निगम का बेहाल बना हुआ है. समय से नालियों की साफ-सफाई न होने की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है. बता दें कि दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई में इतनी ज्यादा बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तक 153 एमएम बारिश दर्ज की गई. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Rain: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया पानी, जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों को खाली कराने के आदेश

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां पर महिलाएं पानी में ऑटो को निकालने के लिए धक्का लगा रही हैं, तो कहीं जलभराव में बस फंस गई है. इसी जलभराव को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्या यही दिल्ली शहर है, जिसे केजरीवाल झीलों का शहर बनाना चाहते थे. पहला वीडियो साउथ एक्सटेंशन एक मार्केट का है और दूसरा वीडियो दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट का है.

प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुनते थे चांदनी चौक में कभी झील थी? केजरीवाल सरकार का कमाल देखिए. पूरी चांदनी चौक बाजार को झील बना दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई है. इतना ही नहीं कई जगह तो सड़कें भी धंस गई है. वहीं रविवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के एक स्कूल की दीवार भी गिर गई थी. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

दिल्ली बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि जबसे नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, तबसे नगर निगम का बेहाल बना हुआ है. समय से नालियों की साफ-सफाई न होने की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है. बता दें कि दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई में इतनी ज्यादा बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तक 153 एमएम बारिश दर्ज की गई. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Rain: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया पानी, जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों को खाली कराने के आदेश

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.