नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल में बंद की गई देशभर की मेट्रो सेवा अब अनलॉक 4 में दोबारा शुरू होने वाली है. केंद्र सरकार ने आगामी सात सितंबर से देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए मेट्रो के परिचालन की इजाजत दे दी है.
दिल्ली में भी पांच महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा दोबारा बहाल करने की तैयारी चल रही है. दिल्ली सरकार के साथ-साथ बीजेपी भी मेट्रो परिचालन के पक्ष में है, लेकिन जब तक सख्त दिशानिर्देश के साथ मेट्रो का परिचालन नहीं किया जाता कोरोना की स्थिति बिगड़ सकती हैं.
'बदतर सार्वजनिक परिवहन सेवा को देख मेट्रो जरूरी'
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली मेट्रो के परिचालन को लेकर कहा कि अब सब कुछ खोल दिया गया हैं. सार्वजनिक परिवहन की बदतर सेवा तो केजरीवाल सरकार सुधार नहीं सकी. बसों की भी हालत खराब है. ऐसे में मेट्रो चलने से लोगों को सहूलियत होगी. अगर दिल्ली सरकार इसके परिचालन में सख्त दिशानिर्देशों को अनदेखा करेगी तो कोरोना के हालात और खराब हो सकते हैं.
सतर्क होने की जरूरत
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. यह अच्छे संकेत नहीं हैं. ऐसे में मेट्रो का परिचालन होता है तो बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली बीजेपी भी दिल्ली की मौजूदा परिवहन सेवा को देख मेट्रो के परिचालन के पक्ष में है.
इस संबंध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पिछले सप्ताह केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर उनसे मेट्रो चलाने की अपील की थी.