ETV Bharat / state

जिन्होंने कभी वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का पालन नहीं किया, वे आज इसका हवाला दे रहे हैंः हर्ष मल्होत्रा - उपराज्यपाल तक को भी आमंत्रित नहीं किया

दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने AAP के नेताओं पर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि जिन लोगों ने कभी वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का पालन नहीं किया, वे आज अपनी राजनीतिक हताशा निकालने के लिए इसका हवाला दे रहे हैं.

delhibjpaap
delhibjpaap
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने रविवार को AAP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिकांश विकास परियोजनाएं केंद्र सरकार की बड़ी सहायता से पूरी होती हैं. फिर भी केजरीवाल सरकार कभी भी पुनर्निर्मित स्कूलों या किसी अन्य विकास परियोजना के उद्घाटन के लिए विधानसभा में एलओपी या क्षेत्र के सांसद को आमंत्रित नहीं करती है.

मल्होत्रा मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं करने पर AAP की आलोचना का जवाब दे रहे थे. इससे पहले मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करने पर बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़े किए थे.

मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के वर्तमान उपराज्यपाल के कार्यभार संभालने के दिन तक केजरीवाल सरकार ने किसी भी परियोजना के उद्घाटन के लिए LG तक को भी आमंत्रित नहीं किया था. दिल्लीवासी यह देखकर आश्चर्यचकित हैं कि जिन लोगों ने कभी वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का पालन नहीं किया, वे आज अपनी राजनीतिक हताशा निकालने के लिए इसका हवाला दे रहे हैं. दिल्लीवासियों को ऐसे दर्जनों उदाहरण अच्छी तरह याद हैं, जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परियोजना का उद्घाटन तो किया, लेकिन किसी सांसद की बात तो छोड़िए, उपराज्यपाल तक को आमंत्रित नहीं किया.

उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को केजरीवाल ने FAME योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी गई 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, लेकिन स्थानीय पूर्वी दिल्ली के सांसद या दिल्ली विधानसभा में LOP को आमंत्रित नहीं किया. बीजेपी महामंत्री ने कहा है कि केजरीवाल के मंत्रियों को वसुधैव कुटुबकम का हवाला देने के बजाय अपनी ही सरकार की कार्यशैली को बदलने के लिए काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :विश्व पटल पर केजरीवाल सरकार के मॉडल को रखने अमेरिका जाएंगे AAP विधायक दुर्गेश पाठक

ये भी पढ़ें :Airport Express Line के एक्सटेंशन उद्घाटन में CM केजरीवाल को नहीं बुलाने पर छलका AAP का दर्द

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने रविवार को AAP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिकांश विकास परियोजनाएं केंद्र सरकार की बड़ी सहायता से पूरी होती हैं. फिर भी केजरीवाल सरकार कभी भी पुनर्निर्मित स्कूलों या किसी अन्य विकास परियोजना के उद्घाटन के लिए विधानसभा में एलओपी या क्षेत्र के सांसद को आमंत्रित नहीं करती है.

मल्होत्रा मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं करने पर AAP की आलोचना का जवाब दे रहे थे. इससे पहले मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करने पर बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़े किए थे.

मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के वर्तमान उपराज्यपाल के कार्यभार संभालने के दिन तक केजरीवाल सरकार ने किसी भी परियोजना के उद्घाटन के लिए LG तक को भी आमंत्रित नहीं किया था. दिल्लीवासी यह देखकर आश्चर्यचकित हैं कि जिन लोगों ने कभी वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का पालन नहीं किया, वे आज अपनी राजनीतिक हताशा निकालने के लिए इसका हवाला दे रहे हैं. दिल्लीवासियों को ऐसे दर्जनों उदाहरण अच्छी तरह याद हैं, जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परियोजना का उद्घाटन तो किया, लेकिन किसी सांसद की बात तो छोड़िए, उपराज्यपाल तक को आमंत्रित नहीं किया.

उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को केजरीवाल ने FAME योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी गई 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, लेकिन स्थानीय पूर्वी दिल्ली के सांसद या दिल्ली विधानसभा में LOP को आमंत्रित नहीं किया. बीजेपी महामंत्री ने कहा है कि केजरीवाल के मंत्रियों को वसुधैव कुटुबकम का हवाला देने के बजाय अपनी ही सरकार की कार्यशैली को बदलने के लिए काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :विश्व पटल पर केजरीवाल सरकार के मॉडल को रखने अमेरिका जाएंगे AAP विधायक दुर्गेश पाठक

ये भी पढ़ें :Airport Express Line के एक्सटेंशन उद्घाटन में CM केजरीवाल को नहीं बुलाने पर छलका AAP का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.