नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार और रविवार को भारी बारिश के बाद तमाम क्षेत्रों में जलजमाव होने से लोगों का बुरा हाल हो गया. इसे लेकर लोगों का कहना है कि सरकार के दावों की पोल खुल चुकी है. वहीं विपक्षी पार्टियां भी इसपर हमलावर हैं. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी कार्यालय का घेराव किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारिश में ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की स्थिति अरविंद केजरीवाल की नाकामी को दर्शाती है. सरकार बिल्कुल भ्रष्ट हो चुकी है. केजरीवाल बताएं कि जब दिल्ली और एमसीडी दोनों में उनकी सरकार है तो ऐसी स्थिति क्यों बनी. इसके बाद वीरेंद्र सचदेवा सहित कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें-Congress Targets Delhi Govt. कांग्रेस ने केजरीवाल को किया धन्यवाद, कहा- झीलों का शहर बनाने का वादा पूरा
वहीं दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, सभी ने देखा कि दिल्ली की कैसी हालत हो गई है. साहब सिंह वर्मा और मदन लाल खुराना के मुख्यमंत्री रहते समय वे खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते थे. लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ अपना प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं. रविवार को एक स्कूल की दीवार गिर गई और कोई वहां उसे देखने नहीं गया. मुख्यमंत्री की विफलता की वजह से दिल्ली में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. ये सरकार न काम करना चाहती है और न दूसरों को काम करने देती है. उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो. इन लोगों ने तो नालों की सफाई तक में भ्रष्टाचार किया है.
यह भी पढ़ें-'दिल्ली को केजरीवाल ने झीलों का शहर बना दिया है', दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कसा तंज