ETV Bharat / state

किसानों के साथ सभी स्तर पर बातचीत के रास्ते खुले, आंदोलन का राजनीतिकरण होना दु:खद

चांदनी चौक में आज प्रधानमंत्री द्वारा किए गए मन की बात कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था. जहां पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी सम्मिलित हुए.आदेश गुप्ता ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद स्थानीय लोगों के साथ सरसों के साग और मक्के की रोटी पर चर्चा भी की. कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्र सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं.

Delhi BJP President discussed with local people
आदेश गुप्ता ने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में आज प्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद थे. कार्यक्रम में सरसों के साग और मक्के की रोटी पर आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद चांदनी चौक के स्थानीय निवासियों और लोगों से बातचीत भी की.

आदेश गुप्ता ने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की

इसी बीच ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में देश भर से अपने इनोवेटिव आइडियाज को लेकर लोगों की बातचीत होती है, उससे लोगों को उत्साह मिलता है. वहीं आदेश गुप्ता ने किसान आंदोलन को लेकर बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जिस तरह से किसान आंदोलन का राजनीतिकरण हो रहा है. वह बेहद दुखद है.

26 जनवरी के दिन जिस तरह से लाल किले पर तिरंगे के अलावा दूसरा झंडा फहराया गया, वह बेहद शर्मनाक है. कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर ना सिर्फ चला रहे हैं, बल्कि अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेक रहे हैं. किसानों के साथ सभी स्तर पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार तैयार है,कोई भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.

आम आदमी पार्टी भी आंदोलन को लेकर राजनीति कर रही


बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप अन्य विधायकों के ऊपर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह से आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन में पानी और दूसरी चीजें मुहैया करा रही थी.क्या यह सब चीजें लाल किले के ऊपर 26 जनवरी के दिन देश का अपमान करने के लिए मुहैया कराई जा रही थी.

ये भी पढ़ें:-राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

आम आदमी पार्टी भी इस पूरे आंदोलन को लेकर कहीं ना कहीं राजनीति कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में आज प्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद थे. कार्यक्रम में सरसों के साग और मक्के की रोटी पर आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद चांदनी चौक के स्थानीय निवासियों और लोगों से बातचीत भी की.

आदेश गुप्ता ने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की

इसी बीच ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में देश भर से अपने इनोवेटिव आइडियाज को लेकर लोगों की बातचीत होती है, उससे लोगों को उत्साह मिलता है. वहीं आदेश गुप्ता ने किसान आंदोलन को लेकर बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जिस तरह से किसान आंदोलन का राजनीतिकरण हो रहा है. वह बेहद दुखद है.

26 जनवरी के दिन जिस तरह से लाल किले पर तिरंगे के अलावा दूसरा झंडा फहराया गया, वह बेहद शर्मनाक है. कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर ना सिर्फ चला रहे हैं, बल्कि अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेक रहे हैं. किसानों के साथ सभी स्तर पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार तैयार है,कोई भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.

आम आदमी पार्टी भी आंदोलन को लेकर राजनीति कर रही


बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप अन्य विधायकों के ऊपर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह से आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन में पानी और दूसरी चीजें मुहैया करा रही थी.क्या यह सब चीजें लाल किले के ऊपर 26 जनवरी के दिन देश का अपमान करने के लिए मुहैया कराई जा रही थी.

ये भी पढ़ें:-राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

आम आदमी पार्टी भी इस पूरे आंदोलन को लेकर कहीं ना कहीं राजनीति कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.