नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत प्राचीन हनुमान मंदिर को हटाये जाने के मामले पर राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में आज दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चांदनी चौक के स्थानीय निवासियों, व्यापारियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात की.
मामले को संज्ञान में लेने की मांग
मुलाकात के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से पूरे मामले का संज्ञान लेकर मंदिर के पुनर्निर्माण के निर्देश जारी करने की मांग की है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आगे आने वाले समय में मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर यह मामला क्या कुछ रंग लेता है.
ये भी पढ़ें:-हनुमान मंदिर मामला: 'AAP-BJP की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएगी दिल्ली कांग्रेस'
देखा जाए तो चांदनी चौक में तोड़े गए प्राचीन हनुमान मंदिर के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर आज दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल से मांग की कि वह इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द हनुमान मंदिर के पुनःनिर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को लेकर आदेश दे.