ETV Bharat / state

तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम, पोल खोल अभियान की होगी शुरुआत

देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरम है. आज दिल्ली बीजेपी तालकटोरा स्टेडियम में बड़ी बैठक होगी जिसमें करीब 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Delhi BJP poll khol campaign
Delhi BJP poll khol campaign
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:41 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गरमाए सियासी माहौल के बीच बुधवार को दिल्ली बीजेपी की एक बड़ी बैठक तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रही है. जिसमें 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मिलित होगे. शाम तकरीबन 4:30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत की जाएगी. तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से दिल्ली में बीजेपी के लिए काफी यह माना जा रहा है. बैठक में बीजेपी के बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर जिला स्तर और शीर्ष नेतृत्व तक के सभी मोर्चों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. ऐसे में यह बैठक राजधानी दिल्ली में बीजेपी की रणनीति को धार देने का भी काम करेगी.

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. दिल्ली नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरे मामले में विवाद का रूप ले रही है, जिससे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच राजधानी दिल्ली में बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम बुधवार तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली स्टेडियम में बीजेपी के 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. वहीं बुधवार शाम 4:30 बजे से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत भी करेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गरमाए सियासी माहौल के बीच बुधवार को दिल्ली बीजेपी की एक बड़ी बैठक तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रही है. जिसमें 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मिलित होगे. शाम तकरीबन 4:30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत की जाएगी. तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से दिल्ली में बीजेपी के लिए काफी यह माना जा रहा है. बैठक में बीजेपी के बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर जिला स्तर और शीर्ष नेतृत्व तक के सभी मोर्चों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. ऐसे में यह बैठक राजधानी दिल्ली में बीजेपी की रणनीति को धार देने का भी काम करेगी.

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. दिल्ली नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरे मामले में विवाद का रूप ले रही है, जिससे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच राजधानी दिल्ली में बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम बुधवार तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली स्टेडियम में बीजेपी के 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. वहीं बुधवार शाम 4:30 बजे से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत भी करेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.