नई दिल्लीः दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के जिस तरह बढ़े हुए बिल आ रहे हैं, उसके विरोध में दिल्ली बीजेपी ने बिजली जन आंदोलन को और तेज कर दिया है. सोमवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास से चंद मीटर की दूरी पर विरोध प्रदर्शन किया.
बिजली जन आंदोलन को तेज करते हुए सोमवार को दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से कुछ मीटर की दूरी पर एकत्रित हुए. वहां बीजेपी के तमाम विधायक, नेता विपक्ष व सभी जिला अध्यक्ष पहले से मौजूद थे.
जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता आए तब विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी मुख्यमंत्री निवास की ओर पैदल बढ़ने लगे. आक्रोश स्वरूप सभी कार्यकर्ताओं अपने साथ लाए बिलों को आग के हवाले कर दिया. अपने साथ लाए केजरीवाल के पुतले को भी आग लगा दी.
बिजली बिल वापस लेने की मांग
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि फिलहाल उनकी यह मांग है कि लॉकडाउन के दौरान जो 3 महीने का बिजली बिल सरकार ने बिजली कंपनियों के जरिए भेजा है, इसे वापस लिया जाए. फिक्स्ड चार्ज के नाम पर बिजली कंपनियों ने मनमाने बिल में भेज दिए हैं. जिसका कोई औचित्य नहीं है. आदेश गुप्ता ने कहा कि जब तक सरकार बढ़े हुए बिजली बिल को वापस नहीं लेगी, दिल्ली बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.
सभी 280 मंडलों में होगा आंदोलन
दिल्ली के सभी 280 मंडलों में बीजेपी के कार्यकर्ता बिजली जन आंदोलन चलाएंगे. उपभोक्ताओं से अपील की जाएगी कि वह बिजली बिल का भुगतान न करें और अगर बिजली काटने का नोटिस मिलता है तो वे तुरंत इसे सूचित करें.
बता दें कि पिछले 15 दिनों से दिल्ली बीजेपी बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन कर रही है. इसकी शुरुआत मालवीय नगर स्थित दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के सामने प्रदर्शन से हुई थी. इसके अलावा भी अन्य जगहों पर प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ता जन आंदोलन किया था.