नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चहल-पहल काफी ज्यादा बढ़ गई है. राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार को अभी महज 6 दिन ही हुए हैं. लेकिन इन 6 दिनों के भीतर ही उपचुनाव को लेकर चल रहे प्राचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले देखने को मिले. चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए एमसीडी की सहायता से 15 हजार 15 पोस्टर जो गैरकानूनी और नियमों के विरुद्ध लगवाए गए थे, उन्हें हटाया है. साथ ही इन 6 दिनों में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने 8 FIR भी दर्ज किया है. जसमें 6 FIR आम आदमी पार्टी और दो FIR बीजेपी के खिलाफ दर्ज की गई है. लेकिन उसके बावजूद भी राजेंद्र नगर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी पहले स्पष्ट तौर पर कह चुकी हैं कि नियमों के उल्लंघन को लेकर लगातार न सिर्फ FIR दर्ज की जा रही है बल्कि शिकायतें भी दर्ज की जा रही हैं. जिन पर आने वाले दिनों में चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस सबके बीच राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में बड़े स्तर पर आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन को लेकर अब दिल्ली बीजेपी का लीगल सेल चुनाव आयोग में शिकायत करने का मन बना रहा है. पूरे मामले पर बातचीत के दौरान दिल्ली बीजेपी के यूपी के गोंडा से विधायक अजय महावर जो राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए हैं, उनका कहना है कि "आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा उपचुनाव में जो राजनीति की जा रही है, वह छिछोरों वाली राजनीति की जा रही है. बड़े स्तर पर न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हो रहा है बल्कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के द्वारा प्रशासन का गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है. जगह-जगह बीजेपी के पोस्टर न सिर्फ़ फाड़े जा रहे हैं बल्कि मनमाने ढंग से आम आदमी पार्टी के द्वारा अपने पोस्टर लगाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के खिलाफ 6 FIR अब तक आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन को लेकर हुई है. जिसको लेकर जल्द ही दिल्ली बीजेपी के लीगल सेल की टीम दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगी और सख्त कार्रवाई की मांग भी करेगी."
बीजेपी के विधायक अजय महावर ने बातचीत के दौरान कहा कि "जिस तरह से विधानसभा उपचुनाव में आप के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम खुले तौर पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जो बेहद शर्मनाक है. बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और मैं खुद अपने कार्यकर्ताओं को समझाता हूं कि नियमों में रहते हुए किस तरह से चुनाव-प्रचार करना है. यह राजेंद्र नगर की जनता को चुनना है कि उसका विधायक कौन हो, बीजेपी अनुशासन में रहकर अपना चुनाव प्रचार कर रही है. बीजेपी की तरफ से किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है.
पूरे मामले पर बातचीत के दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि "आम आदमी पार्टी द्वारा आचार संहिता लागू होने के पहले दिन से ही नियमों धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नामांकन के दिन जिस तरह से आप के द्वारा जुलूस निकालकर नामांकन भरा गया, उसमें बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन किया गया. जिसे साफ तौर पर सबने देखा है. बीजेपी के पोस्टर बैनर फाड़े जाने के साथ कमर्शियल होर्डिंग और बैनर भी आप के कार्यकर्ताओं द्वारा फाड़ कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की पुरानी फितरत है चुनाव में संविधान और कानून को नहीं मानना. आचार संहिता के नियमों का इतने बड़े स्तर पर उल्लंघन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया की शह पर आप के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आप के द्वारा पैसे और सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. वह स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि किस तरह से आम आदमी पार्टी हार के डर से बौखला गई है. आदेश गुप्ता ने यह भी कहा कि बीजेपी का लीगल सेल चुनाव आयोग से यह अपील करेगा कि जिस तरह से बड़े स्तर पर नियमों उल्लंघन हो रहा है और चुनाव आयोग द्वारा FIR दर्ज की जा रही है. उसे देखते हुए सख्त से सख्त आप पर कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप