नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. कथित शराब घोटाले को लेकर लगातार दिल्ली भाजपा आप को निशाना बना रही है. मंगलवार को भी दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के प्रमुख गोल चक्करों पर जन जागरण अभियान चलाया. अभियान के तहत दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आईटीओ चौराहे पर पहुंचे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने इस दौरान केजरीवाल पर गंभीर आरोप भी लगाए. इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग की.
फ्री शराब देकर युवाओं को किया बर्बाद: जन जागरण अभियान में प्रमुख गोल चक्कर पर भाजपा के कार्यकर्ता, महिला मोर्चा और युवा कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के 21 प्रमुख चौराहों पर दिल्ली बीजेपी के नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता अलग-अलग गोल चक्करों पर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में प्ले कार्ड लेकर खड़े रहे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को शराब में डुबाया है. दिल्ली की जनता के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धोखा किया है. एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री देकर युवाओं को बर्बाद किया है और आज यह पूरा घोटाला सामने आया किस तरह से पैसों का लेनदेन हुआ है.
ये भी पढ़ें: Case of Vacating Govt Bungalow: पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे राघव चड्ढा
केजरीवाल से मांगा इस्तीफा: बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके सारे नेता भ्रष्टाचार के आरोप में अब जेल की सलाखों के पीछे जा रहे है. जिस तरह से केजरीवाल ने शराब घोटाला में भ्रष्टाचार किया है और उनके मंत्री और नेता सीबीआई ओर ईडी के शिकंजे में आ रहे है.
निगम पार्षद योगिता सिंह के कहा कि केजरीवाल जिस तरह से अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते हैं यह इमानदारी भ्रष्टाचार के रूप में अब देश के सामने उजागर हो रही है. योगिता सिंह ने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं पर निशाना साधते हुऐ कहा कि आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता और मंत्री का भ्रष्टाचार खुलकर देश के सामने उजागर हो रहा है. दिल्ली में शिक्षा में घोटाला, शराब में घोटाला हो रहा है. केजरीवाल के सारे मंत्री और नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और जो इनके मुखिया हैं, अरविंद केजरीवाल इनको इस्तीफा देना चाहिए.केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद के लायक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP नेताओं पर ED का एक्शन जारी, अब ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के घर रेड