ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा, कल तक के लिए सदन स्थगित, CM आवास के सामने BJP का प्रदर्शन - उपराज्यपाल वीके सक्सेना की इस्तीफे की मांग

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. उपराज्यपाल वीके सक्सेना की इस्तीफे की मांग को लेकर सत्तारूढ़ आप के विधायकों की नारेबाजी की तो बीजेपी विधायकों ने भी हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही बाधित होती रही. अंत में सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

delhi assembly special session
delhi assembly special session
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 3:49 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन था. सदन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोलने के लिए जैसे खड़े हुए, आप विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया. इसी बीच बीजेपी विधायक वेल में आकर लगातार हंगामा करते रहे. इस कारण डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने रामवीर बिधूड़ी को छोड़ सभी विधायकों को मार्शल से बाहर कराने को कहा. बाद में रामवीर सिंह बिधूड़ी खुद सदन से वॉकआउट कर गए. बाद में शोरगुल की वजह से सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे (बुधवार) तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद BJP विधायकों और कार्यकर्ताओं ने CM आवास के सामने प्रदर्शन किया. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सीधा तौर पर साधा जेपी नड्डा पर निशाना. उन्होंने कहा कि बीजेपी बच्चा चुराने में लगे हैं.

सिसोदिया ने कहा कि "मेरे पास सारे सर्च मेमो है क्लीन चिट मिली है. मुझे सीबीआई वाले मान रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं मिला है. बीजेपी के द्वारा बैंक लॉकर से संपत्ति के कागज मिलने की बात को लेकर झूठ प्लांट किया जा रहा है. पहले शराब शराब चिला रहे थे जब कुछ नहीं मिला तो अब स्कूल-स्कूल चिल्ला रहे हैं. 8000 कमरे क्यों बनवा दिए 4000 बनवाने थे. मैं कह रहा हूं 20 हज़ार कमरे बनाए है. स्कूलों में टॉयलेट जायदा बनवा दिया इस पर भ्रष्टाचार है चिल्ला रहे हैं. दिल्ली सरकार इकलौती सरकार है जिसके बजट का 25% हिस्सा शिक्षा में खर्च होता है. हमने तो आज तक एक एक सवाल का जवाब दिया है. अब बीजेपी और जेपी नड्डा के साथ पीएम जवाब दें कि दूध, दही, चाय, बिस्कुट पर जीएसटी लगाकर इस पैसे से अपने दोस्तों का कर्जा क्यों माफ किया.

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही सुबह जैसे ही शुरू हुई, आप विधायकों ने एलजी को बर्खास्त करो की नारेबाजी शुरू कर दी. वे इन्हीं नारों के साथ बैनर लेकर सदन में पहुंचे थे. विधानसभा की अध्यक्षता कर रहीं राखी बिड़ला ने उन्हें प्ले कार्ड न दिखाने को कहा और सभी विधायकों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की, लेकिन जब हंगामा बढ़ता गया तो उन्होंने सदन की कार्यवाही को थोडी देर के लिए स्थगित कर दिया.

बीजेपी सांसदों की एंट्री पर लगी रोक

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई. दोनों पक्षों ने हंगामा फिर शुरू कर दिया. इसके बाद फिर सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू की गई लेकिन विधायकों का हंगामा जारी रहा. वे एलजी को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने तीसरी बार सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

बता दें, राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच में धरने की राजनीति चल रही है. आप विधायक जहां एलजी के इस्तीफे को लेकर धरने पर बैठे हैं. वहीं बीजेपी के विधायक मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस बीच आज सुबह दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के परिसर में बीजेपी के सांसदों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी जो धरने पर बैठे बीजेपी के विधायकों का समर्थन करने विधानसभा पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इस पर रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ना सिर्फ जमकर बरसे बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तानाशाही रवैया दर्शाता है कि उनकी मानसिकता क्या है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल का तानाशाही पूर्ण रवैया से डरने वाले नहीं है. पूरे मामले को वह जनता के बीच में लेकर जाएंगे. वह लगातार अपनी आवाज उठाते रहेंगे और जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जाता और एक्साइज पालिसी में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा नहीं होती उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन था. सदन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोलने के लिए जैसे खड़े हुए, आप विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया. इसी बीच बीजेपी विधायक वेल में आकर लगातार हंगामा करते रहे. इस कारण डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने रामवीर बिधूड़ी को छोड़ सभी विधायकों को मार्शल से बाहर कराने को कहा. बाद में रामवीर सिंह बिधूड़ी खुद सदन से वॉकआउट कर गए. बाद में शोरगुल की वजह से सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे (बुधवार) तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद BJP विधायकों और कार्यकर्ताओं ने CM आवास के सामने प्रदर्शन किया. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सीधा तौर पर साधा जेपी नड्डा पर निशाना. उन्होंने कहा कि बीजेपी बच्चा चुराने में लगे हैं.

सिसोदिया ने कहा कि "मेरे पास सारे सर्च मेमो है क्लीन चिट मिली है. मुझे सीबीआई वाले मान रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं मिला है. बीजेपी के द्वारा बैंक लॉकर से संपत्ति के कागज मिलने की बात को लेकर झूठ प्लांट किया जा रहा है. पहले शराब शराब चिला रहे थे जब कुछ नहीं मिला तो अब स्कूल-स्कूल चिल्ला रहे हैं. 8000 कमरे क्यों बनवा दिए 4000 बनवाने थे. मैं कह रहा हूं 20 हज़ार कमरे बनाए है. स्कूलों में टॉयलेट जायदा बनवा दिया इस पर भ्रष्टाचार है चिल्ला रहे हैं. दिल्ली सरकार इकलौती सरकार है जिसके बजट का 25% हिस्सा शिक्षा में खर्च होता है. हमने तो आज तक एक एक सवाल का जवाब दिया है. अब बीजेपी और जेपी नड्डा के साथ पीएम जवाब दें कि दूध, दही, चाय, बिस्कुट पर जीएसटी लगाकर इस पैसे से अपने दोस्तों का कर्जा क्यों माफ किया.

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही सुबह जैसे ही शुरू हुई, आप विधायकों ने एलजी को बर्खास्त करो की नारेबाजी शुरू कर दी. वे इन्हीं नारों के साथ बैनर लेकर सदन में पहुंचे थे. विधानसभा की अध्यक्षता कर रहीं राखी बिड़ला ने उन्हें प्ले कार्ड न दिखाने को कहा और सभी विधायकों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की, लेकिन जब हंगामा बढ़ता गया तो उन्होंने सदन की कार्यवाही को थोडी देर के लिए स्थगित कर दिया.

बीजेपी सांसदों की एंट्री पर लगी रोक

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई. दोनों पक्षों ने हंगामा फिर शुरू कर दिया. इसके बाद फिर सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू की गई लेकिन विधायकों का हंगामा जारी रहा. वे एलजी को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने तीसरी बार सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

बता दें, राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच में धरने की राजनीति चल रही है. आप विधायक जहां एलजी के इस्तीफे को लेकर धरने पर बैठे हैं. वहीं बीजेपी के विधायक मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस बीच आज सुबह दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के परिसर में बीजेपी के सांसदों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी जो धरने पर बैठे बीजेपी के विधायकों का समर्थन करने विधानसभा पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इस पर रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ना सिर्फ जमकर बरसे बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तानाशाही रवैया दर्शाता है कि उनकी मानसिकता क्या है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल का तानाशाही पूर्ण रवैया से डरने वाले नहीं है. पूरे मामले को वह जनता के बीच में लेकर जाएंगे. वह लगातार अपनी आवाज उठाते रहेंगे और जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जाता और एक्साइज पालिसी में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा नहीं होती उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 30, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.