ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों की तबादले की अर्जी को ठुकराया, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दी जानकारी - दिल्ली विधानसभा के संयुक्त सचिव वेलमुरूगन

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से दी गई ट्रांसफर की अर्जी को ठुकरा दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर दी है.

delhi news
अधिकारियों की तबादले की अर्जी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में तैनात दिल्ली सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से दी गई ट्रांसफर की अर्जी को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने ठुकरा दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर दी है.

दिल्ली विधानसभा के संयुक्त सचिव वेलमुरूगन और उपसचिव एसडी शर्मा और सदानंद साहा की तरफ से से तबादले की अर्जी दी गई थी. इस संबंध में सेवा विभाग के उप सचिव ने 13 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखकर सूचित किया था. जिसका जवाब अब विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में दिया है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस मामले में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के विशेष सचिव वाईवीवी जे राजशेखर और उपसचिव अमिताभ जोशी पर अधिकारियों को अपने ऑफिस में बुलाकर डराने धमकाने के आरोप लगाते हुए आशंका जताई है कि शायद अधिकारी दबाव में आकर तबादले की अर्जी दी थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है.

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि विधानसभा में अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले इस विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना नहीं किए जाते हैं. उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि सेवा विभाग ने कम से कम इस मामले में उनकी अनुमति लेने की पहल की है. उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि विधानसभा के संयुक्त सचिव और उपसचिव की तरफ से मिली तबादले की अर्जी पर अनुमति लेने के लिए सेवा विभाग ने 13 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा था.

delhi news
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का लेटर

बता दें कि दिल्ली सरकार में अधिकारी और सरकार के बीच तनातनी का माहौल बीते कुछ महीनों से जारी है. ऐसे में विधानसभा में तैनात अधिकारियों द्वारा तबादले की अर्जी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली LG पर भड़के स्पीकर, कहा- मुझे पत्र नहीं मिला, उपराज्यपाल कार्यालय से सीधे मीडिया को मिल गया, यह गलत है..

ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष को चार दिन बाद भी नहीं मिला एलजी का लिखा पत्र, मीडिया में लीक होने पर भड़के

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में तैनात दिल्ली सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से दी गई ट्रांसफर की अर्जी को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने ठुकरा दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर दी है.

दिल्ली विधानसभा के संयुक्त सचिव वेलमुरूगन और उपसचिव एसडी शर्मा और सदानंद साहा की तरफ से से तबादले की अर्जी दी गई थी. इस संबंध में सेवा विभाग के उप सचिव ने 13 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखकर सूचित किया था. जिसका जवाब अब विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में दिया है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस मामले में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के विशेष सचिव वाईवीवी जे राजशेखर और उपसचिव अमिताभ जोशी पर अधिकारियों को अपने ऑफिस में बुलाकर डराने धमकाने के आरोप लगाते हुए आशंका जताई है कि शायद अधिकारी दबाव में आकर तबादले की अर्जी दी थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है.

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि विधानसभा में अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले इस विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना नहीं किए जाते हैं. उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि सेवा विभाग ने कम से कम इस मामले में उनकी अनुमति लेने की पहल की है. उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि विधानसभा के संयुक्त सचिव और उपसचिव की तरफ से मिली तबादले की अर्जी पर अनुमति लेने के लिए सेवा विभाग ने 13 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा था.

delhi news
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का लेटर

बता दें कि दिल्ली सरकार में अधिकारी और सरकार के बीच तनातनी का माहौल बीते कुछ महीनों से जारी है. ऐसे में विधानसभा में तैनात अधिकारियों द्वारा तबादले की अर्जी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली LG पर भड़के स्पीकर, कहा- मुझे पत्र नहीं मिला, उपराज्यपाल कार्यालय से सीधे मीडिया को मिल गया, यह गलत है..

ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष को चार दिन बाद भी नहीं मिला एलजी का लिखा पत्र, मीडिया में लीक होने पर भड़के

Last Updated : Oct 21, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.