नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस ने अपना-अपना मेनिफेस्टो जारी कर दी है. वहीं आज यानि मंगलवार को आम आदमी पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी.
बता दें कि चुनाव से 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी अपना मेनीफेस्टो जारी करने जा रही है. इस मामले पर पार्टी का कहना है कि इस बार 10 बिंदुओं पर पूरा घोषणा पत्र आधारित होगा. वहीं पुरानी योजनाएं जो चल रही हैं, वह पहले की ही तरह जारी रहेगी.
ये हो सकती हैं AAP की घोषणाएं
एक तरफ जहां भाजपा ने जहां स्कूटी और दो रुपये किलो आटा देने की बात कही है. वहीं कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ कई बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. जबकि ऐसा अंदेशा है कि आम आदमी पार्टी परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने, फीडर सेवाएं बेहतर करने को अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित कर सकती है. साथ ही राजधानी की साफ-सफाई को भी अपने घोषणा पत्र में सबसे ऊपर जगह दे सकती है.