ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र - delhi latest news

दिल्ली में शुक्रवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बजट पेश किया जाएगा. इस बार का बजट करीब 80 हजार करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है.

delhi assembly budget session
delhi assembly budget session
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी. अभिभाषण में उपराज्यपाल सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. हालांकि विपक्षी दल बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इस संबंध में विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा सचिव को पत्र भेज दिया है.

दरअसल गुरुवार को बीजेपी विधायक दलों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और सरकार पर कई घोटाले के आरोप हैं. इनमें शराब घोटाला, हवाला घोटाला, जासूसी कांड, डीटीसी बस घोटाला, जल बोर्ड घोटाला आदि शामिल हैं. इस स्थिति में सरकार को काम करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में विधानसभा सचिव को पत्र भेजा है.

यह भी पढ़ें-बजट सत्र शुक्रवार से, भाजपा लाएगी केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बीजेपी की तरफ से विधानसभा में दिल्ली की गंभीर समस्याओं पर चर्चा के लिए भी नोटिस दिया गया है. बीजेपी का कहना है कि इन सभी विषयों पर चर्चा कराई जाए. जिन विषयों के लिए नोटिस दिए गए हैं उनमें सरकार में भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण, पीने के पानी का संकट, परिवहन व्यवस्था का चरमराना, राशनिंग व्यवस्था चौपट होना, मोहल्ला क्लीनिक में अव्यवस्था, बारापूला के निर्माण के लिए किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव अधिग्रहित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में 21 मार्च को दिल्ली सरकार के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत, पहली बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे. पिछली बार के मुकाबले इस बार पांच फीसदी अधिक का बजट अनुमान सरकार पेश कर सकती है, जो कि करीब 80 हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: आगामी बजट से ऑटो चालकों को जगी उम्मीदें, इन चीजों पर गौर करने की कही बात

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी. अभिभाषण में उपराज्यपाल सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. हालांकि विपक्षी दल बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इस संबंध में विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा सचिव को पत्र भेज दिया है.

दरअसल गुरुवार को बीजेपी विधायक दलों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और सरकार पर कई घोटाले के आरोप हैं. इनमें शराब घोटाला, हवाला घोटाला, जासूसी कांड, डीटीसी बस घोटाला, जल बोर्ड घोटाला आदि शामिल हैं. इस स्थिति में सरकार को काम करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में विधानसभा सचिव को पत्र भेजा है.

यह भी पढ़ें-बजट सत्र शुक्रवार से, भाजपा लाएगी केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बीजेपी की तरफ से विधानसभा में दिल्ली की गंभीर समस्याओं पर चर्चा के लिए भी नोटिस दिया गया है. बीजेपी का कहना है कि इन सभी विषयों पर चर्चा कराई जाए. जिन विषयों के लिए नोटिस दिए गए हैं उनमें सरकार में भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण, पीने के पानी का संकट, परिवहन व्यवस्था का चरमराना, राशनिंग व्यवस्था चौपट होना, मोहल्ला क्लीनिक में अव्यवस्था, बारापूला के निर्माण के लिए किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव अधिग्रहित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में 21 मार्च को दिल्ली सरकार के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत, पहली बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे. पिछली बार के मुकाबले इस बार पांच फीसदी अधिक का बजट अनुमान सरकार पेश कर सकती है, जो कि करीब 80 हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: आगामी बजट से ऑटो चालकों को जगी उम्मीदें, इन चीजों पर गौर करने की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.