नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. आज यानि सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच रहा है, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह स्तर और खतरनाक हो सकता है.
ज्यादातर इलाकों में 300 के पार AQI
दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत सिविक सेंटर यहां प्रदूषण के चलते धुंदली दिखाई दे रही है. अन्य इलाकों में भी विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. खास बात है कि दीवाली से पहले ही प्रदूषण लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. सुबह 11 बजे यहां दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 दर्ज किया गया है. वहीं पूसा में ये 394, लोधी रोड पर 354, दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में 415, एयरपोर्ट पर 395, मथुरा रोड पर 489, आया नगर में 433, और आईआईटी दिल्ली पर 476 दर्ज किया गया है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स श्रेणी में है और 500 को पार कर गया है.
मौसम विभाग की माने तो मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली के ऊपर से बह रही हवाएं बहुत तेज नहीं है और प्रदूषण के कण यही लॉक हो जा रहे हैं. मौजूदा समय में इसमें कोई राहत मिलती दिखाई भी नहीं दे रही है. ऐसे में लोगों से ही सावधानियां बरतने को कहा गया है.