ETV Bharat / state

डीडीसीए अपेक्स काउंसिल की बैठक कल, भ्रष्टाचार के आरोप सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा - दिल्ली क्रिकेट संघ

यानी शनिवार शाम को डीडीसीए अपेक्स काउंसिल की बैठक होगी. इसमें भ्रष्टाचार के आरोप सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

d
df
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:58 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली जिला व क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की अपेक्स काउंसिल की बैठक शनिवार शाम छह बजे अरुण जेटली स्टेडियम में होगी. डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने यह बैठक डीडीसीए से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई है. बैठक में डीडीसीए के सभी पदाधिकारियों और निदेशकों को सचिव की ओर से ईमेल भेजकर आमंत्रित किया गया है.

आमंत्रित किए गए पदाधिकारियों में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली, उपाध्यक्ष शशि खन्ना, संयुक्त सचिव राजन मनचंदा और कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी शामिल हैं. इसके अलावा सभी सात निदेशकों को भी आमंत्रित किया गया है. इसमें डीडीसीए के खिलाफ चल रहे मुकदमों की स्थिति और लीगल एडवाइजर द्वारा तैयार की गई स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा.

अपेक्स काउंसिल की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  1. डीडीसीए के ओम्बड्समैन कम एथिक्स ऑफिसर के रूप में जस्टिस एमएम कुमार की अवैध नियुक्ति कैसे की गई.
  2. जस्टिस कुमार को किसने सूचना दी, कौन उनसे कोर्डिनेट कर रहा है और कैसे उन्हें डीडीसीए की आधिकारिक ई मेल आईडी और पासवर्ड दिया गया.
  3. डीडीसीए की ओम्बड्समैन कम एथिक्स ऑफिसर के पद से जस्टिस इंदू मल्होत्रा का इस्तीफा कहां है. किसने इसे स्वीकार किया. यह जनरल बाडी के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया.
  4. नए ओम्बड्समैन की नियुक्ति करने के लिए एसजीएम की बैठक बुलाने और तारीख तय करना.
  5. निजी तौर डीडीसीए के कार्यालय का इस्तेमाल करने और डीडीसीए पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा.
  6. डीडीसीए अध्यक्ष के खिलाफ एक महिला द्वारा दी गई यौन शोषण की कथित शिकायत और इससे डीडीसीए व क्रिकेट की छवि को होने वाले नुकसान.
  7. डीडीसीए द्वारा संचालित की जाने वाली क्रिकेट की गतिविधियों और आगामी टी-20 क्रिकेट विश्वकप के होने वाले मैचों को लेकर चर्चा.
  8. पिछले साल की इंटरनल आडिट रिपोर्ट और वित्त विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को लेकर चर्चा.
  9. एक साल में पेटीएम पेमेंट और प्रिंट व जारी की गई टिकिटों को लेकर जानकारी.

नई दिल्लीः दिल्ली जिला व क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की अपेक्स काउंसिल की बैठक शनिवार शाम छह बजे अरुण जेटली स्टेडियम में होगी. डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने यह बैठक डीडीसीए से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई है. बैठक में डीडीसीए के सभी पदाधिकारियों और निदेशकों को सचिव की ओर से ईमेल भेजकर आमंत्रित किया गया है.

आमंत्रित किए गए पदाधिकारियों में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली, उपाध्यक्ष शशि खन्ना, संयुक्त सचिव राजन मनचंदा और कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी शामिल हैं. इसके अलावा सभी सात निदेशकों को भी आमंत्रित किया गया है. इसमें डीडीसीए के खिलाफ चल रहे मुकदमों की स्थिति और लीगल एडवाइजर द्वारा तैयार की गई स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा.

अपेक्स काउंसिल की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  1. डीडीसीए के ओम्बड्समैन कम एथिक्स ऑफिसर के रूप में जस्टिस एमएम कुमार की अवैध नियुक्ति कैसे की गई.
  2. जस्टिस कुमार को किसने सूचना दी, कौन उनसे कोर्डिनेट कर रहा है और कैसे उन्हें डीडीसीए की आधिकारिक ई मेल आईडी और पासवर्ड दिया गया.
  3. डीडीसीए की ओम्बड्समैन कम एथिक्स ऑफिसर के पद से जस्टिस इंदू मल्होत्रा का इस्तीफा कहां है. किसने इसे स्वीकार किया. यह जनरल बाडी के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया.
  4. नए ओम्बड्समैन की नियुक्ति करने के लिए एसजीएम की बैठक बुलाने और तारीख तय करना.
  5. निजी तौर डीडीसीए के कार्यालय का इस्तेमाल करने और डीडीसीए पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा.
  6. डीडीसीए अध्यक्ष के खिलाफ एक महिला द्वारा दी गई यौन शोषण की कथित शिकायत और इससे डीडीसीए व क्रिकेट की छवि को होने वाले नुकसान.
  7. डीडीसीए द्वारा संचालित की जाने वाली क्रिकेट की गतिविधियों और आगामी टी-20 क्रिकेट विश्वकप के होने वाले मैचों को लेकर चर्चा.
  8. पिछले साल की इंटरनल आडिट रिपोर्ट और वित्त विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को लेकर चर्चा.
  9. एक साल में पेटीएम पेमेंट और प्रिंट व जारी की गई टिकिटों को लेकर जानकारी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.