ETV Bharat / state

कोरोना: अलर्ट है DCW, हेल्पलाइन नंबर पर मिले 34 हजार से ज्यादा कॉल - दिल्ली महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर

कोरोना काल में दिल्ली महिला आयोग लगातार काम कर रही है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान 20,000 से ज्यादा ऐसे कॉल प्राप्त हुए हैं, जिसमें शिकायतकर्ताओं को आयोग से सीधे मदद मिली.

swati maliwal
स्वाति मालीवाल
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की टीम कोरोना काल में भी 24 घंटे अलर्ट है. जिसके लिए आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 लगातार काम कर रही है. इस महामारी के दौरान 34,454 कॉल इस हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त हुए हैं. जिसमें अधिकांश शिकायतें लॉकडाउन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित है. जिसमें भोजन, राशन और महिलाओं के प्रति लॉकडाउन में बड़े अपराध की शिकायतें हैं.

DCW
दिल्ली महिला आयोग




20,000 से ज्यादा शिकायतों में दी गई सहायता

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान 20,000 से ज्यादा ऐसे कॉल प्राप्त हुए हैं, जिसमें शिकायतकर्ताओं को आयोग द्वारा सहायता प्रदान की गई. इसके अलावा आयोग का कहना है कि साल 2019 के दौरान इन महनों में महिलाओं के प्रति होते अपराध की जो शिकायतें आती थी और अब इस महामारी के दौरान जो शिकायतें मिली हैं. उनमें काफी अंतर है जिससे यह पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और भेदभाव की शिकायत की संख्या में कमी आई है.


पिछले साल के मुकाबले इस साल मामलों में कमी

2019 मार्च से जून महीने तक आयोग को घरेलू हिंसा की 8188 शिकायतें मिली थी, जबकि 2020 के इसी महीनों में 6909 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसके साथ ही आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 181 को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के स्वतंत्र रूप से शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया हुआ है जिसके बाद मामलों में रिपोर्टिंग बढ़ने लगी हैं.




कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे DCW वॉलिंटियर

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में मामलों की रिपोर्टिंग कई गुना कम हुई थी. यह भी देखा गया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधियों की रिपोर्टिंग भी घट गयी, जबकि पिछले साल इन महीनों में काफी ज्यादा मामले सामने आया करते थे. लेकिन दिल्ली महिला आयोग की टीम लॉकडाउन के दौरान भी 24 घंटे कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है, जिससे कि महिलाओं के प्रति होते अपराधों में कमी लाई जा सके.

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की टीम कोरोना काल में भी 24 घंटे अलर्ट है. जिसके लिए आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 लगातार काम कर रही है. इस महामारी के दौरान 34,454 कॉल इस हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त हुए हैं. जिसमें अधिकांश शिकायतें लॉकडाउन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित है. जिसमें भोजन, राशन और महिलाओं के प्रति लॉकडाउन में बड़े अपराध की शिकायतें हैं.

DCW
दिल्ली महिला आयोग




20,000 से ज्यादा शिकायतों में दी गई सहायता

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान 20,000 से ज्यादा ऐसे कॉल प्राप्त हुए हैं, जिसमें शिकायतकर्ताओं को आयोग द्वारा सहायता प्रदान की गई. इसके अलावा आयोग का कहना है कि साल 2019 के दौरान इन महनों में महिलाओं के प्रति होते अपराध की जो शिकायतें आती थी और अब इस महामारी के दौरान जो शिकायतें मिली हैं. उनमें काफी अंतर है जिससे यह पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और भेदभाव की शिकायत की संख्या में कमी आई है.


पिछले साल के मुकाबले इस साल मामलों में कमी

2019 मार्च से जून महीने तक आयोग को घरेलू हिंसा की 8188 शिकायतें मिली थी, जबकि 2020 के इसी महीनों में 6909 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसके साथ ही आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 181 को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के स्वतंत्र रूप से शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया हुआ है जिसके बाद मामलों में रिपोर्टिंग बढ़ने लगी हैं.




कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे DCW वॉलिंटियर

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में मामलों की रिपोर्टिंग कई गुना कम हुई थी. यह भी देखा गया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधियों की रिपोर्टिंग भी घट गयी, जबकि पिछले साल इन महीनों में काफी ज्यादा मामले सामने आया करते थे. लेकिन दिल्ली महिला आयोग की टीम लॉकडाउन के दौरान भी 24 घंटे कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है, जिससे कि महिलाओं के प्रति होते अपराधों में कमी लाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.