नई दिल्लीः यूपी के उन्नाव के जंगल में पड़ी मिली बच्चियों के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि तीसरी बच्ची को इलाज के लिए तुरंत दिल्ली शिफ्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर हाल में तीसरी बच्ची को बचाना जरूरी है.
बता दें कि उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर 3 बजे तीन लड़की पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी, जिसके बाद परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकले. परिजनों के मुताबिक खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी पड़ी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया.
-
उन्नाव की तीसरी बेटी को तुरन्त इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए। हर हाल में बच्ची को बचाना है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उन्नाव की तीसरी बेटी को तुरन्त इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए। हर हाल में बच्ची को बचाना है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 18, 2021उन्नाव की तीसरी बेटी को तुरन्त इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए। हर हाल में बच्ची को बचाना है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 18, 2021
यह भी पढ़ेंः-मालवीय नगर: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
वहीं एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई. मामला संज्ञान में आते ही तीसरी बच्ची को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिंदगी और मौत से जूझ रही तीसरी बच्ची का मुफ्त इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं.
इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल यूपी सरकार पर लगातार सवाल उठा रही हैं. उनका कहना है उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक भयावह और अमानवीय घटनाएं सामने आ रही है, क्यों हम बच्चियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे? उन्होंने मांग की है कि तीसरी बच्चे को तुरंत इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाना चाहिए, जिससे कि उसकी जान बचाई जा सके.