नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ गई है. इच्छुक छात्र 15 जून तक विश्वविद्यालय की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. वहीं कैट 2020 परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र विश्वविद्यालय के अधिकारियों साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-IP यूनिवर्सिटी में फायर एंड लाइफ सेफ्टी ऑडिट कोर्स हुआ शुरू
पाठ्यक्रमों के लिए कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी में एमबीए, एमबीए फाइनेंस एनालिसिस, एमबीए फाइनेंसियल मैनेजमेंट, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की अधिकारी वेबसाइट देख सकते हैं. आप को बता दें कि इससे पहले एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आखिरी तारीख 30 मई निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है. मालूम हो कि आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हुई है.