ETV Bharat / state

फिर से गुलजार हुआ दरियागंज बुक मार्केट, अलग-अलग राज्यों से किताबें खरीदने पहुंच रहे छात्र

दिल्ली का दरियागंज मार्केट लॉकडाउन के बाद एक बार फिर गुलजार हो गया है. यहां दिल्ली के साथ ही अलग-अलग राज्यों से लोग पुस्तकें खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 2:23 AM IST

दरियागंज मार्केट
दरियागंज मार्केट

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली स्थित दरियागंज में हर रविवार लगने वाला पुस्तक मेला फिर से गुलजार होने लगा है. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ही इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों की आवाजाही कम हो गई थी, लेकिन अब फिर से पुस्तक प्रेमियों ने इस पुस्तक बाजार की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है.

दरियागंज बुक मार्केट हुआ गुलजार



हर एक विषय की किताबें उपलब्ध
दिल्ली के बवाना से किताबें खरीदने के लिए दरियागंज आए राजीव ने बताया कि वह साल में 30 से 40 किताबें पढ़ लेते हैं. उन्हें नोबेल पढ़ना अच्छा लगता है, लेकिन अब तक वह ऑनलाइन ही किताबें खरीद कर पढ़ते थे. लेकिन जब से उन्हें दरियागंज के इस बुक मार्केट के बारे में पता चला फिर उन्होंने यहां से किताबें खरीदना शुरू किया और यहां से उन्हें ऑनलाइन के मुकाबले बेहद सस्ती किताबें मिल रही हैं. वहीं पूसा पॉलिटेक्निक से आए छात्र विशाल ने कहा कि वह एसएससी एंट्रेंस की किताबें खरीदने के लिए आए हैं. कोरोना के चलते घर से निकलना कम हो रहा था, लेकिन किताबें खरीदने के लिए वह यहां आए हैं. इसके अलावा बदरपुर से किताबें खरीदने के लिए आए अनुराग में कहा कि दरियागंज के इस बाजार में हर एक विषय की किताबें बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाती हैं. इसीलिए हम यहां किताबें खरीदने आते हैं.


आधे दामों पर मिल जाती हैं किताबें
इसके अलावा मुंडका से आए किशन ने बताया कि वह हिंदी उपन्यास की किताबें यहां से खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर एक विषय और लेखक की किताबें यहां उपलब्ध हो जाती हैं. जबकि यही किताबें अगर वो ऑनलाइन या पब्लिशर से खरीदते हैं तो दो से तीन गुने दाम पर मिलती हैं. बता दें कि इस बाजार में न केवल दिल्ली से बल्कि दिल्ली के बाहर दूसरे राज्यों से भी पुस्तक प्रेमी किताबें खरीदने के लिए आते हैं. जालंधर से किताबें खरीदने आई अनीशा ने कहा कि यहां हर एक विषय पर किताब उपलब्ध है और बेहद सस्ते दामों पर किताब आसानी से मिल रही हैं.

किलो के भाव में उपलब्ध होती है स्टेशनरी
वहीं अन्य छात्रों ने बताया कि न केवल किताबें और नोबेल यहां पर उपलब्ध है. बल्कि सीबीएसई और एनसीईआरटी की किताबें भी यहां पर आधे दामों पर मिल जाती हैं. इसके अलावा स्टेशनरी भी सस्ते दामों पर उपलब्ध होती है. कॉपी और रजिस्टर किलो के भाव में मिल जाते हैं. जहां एक रजिस्टर 40 से ₹50 में आम स्टेशनरी से आता है वहीं यहां पर ₹100 से ₹200 किलो में मिल जाते हैं.

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली स्थित दरियागंज में हर रविवार लगने वाला पुस्तक मेला फिर से गुलजार होने लगा है. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ही इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों की आवाजाही कम हो गई थी, लेकिन अब फिर से पुस्तक प्रेमियों ने इस पुस्तक बाजार की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है.

दरियागंज बुक मार्केट हुआ गुलजार



हर एक विषय की किताबें उपलब्ध
दिल्ली के बवाना से किताबें खरीदने के लिए दरियागंज आए राजीव ने बताया कि वह साल में 30 से 40 किताबें पढ़ लेते हैं. उन्हें नोबेल पढ़ना अच्छा लगता है, लेकिन अब तक वह ऑनलाइन ही किताबें खरीद कर पढ़ते थे. लेकिन जब से उन्हें दरियागंज के इस बुक मार्केट के बारे में पता चला फिर उन्होंने यहां से किताबें खरीदना शुरू किया और यहां से उन्हें ऑनलाइन के मुकाबले बेहद सस्ती किताबें मिल रही हैं. वहीं पूसा पॉलिटेक्निक से आए छात्र विशाल ने कहा कि वह एसएससी एंट्रेंस की किताबें खरीदने के लिए आए हैं. कोरोना के चलते घर से निकलना कम हो रहा था, लेकिन किताबें खरीदने के लिए वह यहां आए हैं. इसके अलावा बदरपुर से किताबें खरीदने के लिए आए अनुराग में कहा कि दरियागंज के इस बाजार में हर एक विषय की किताबें बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाती हैं. इसीलिए हम यहां किताबें खरीदने आते हैं.


आधे दामों पर मिल जाती हैं किताबें
इसके अलावा मुंडका से आए किशन ने बताया कि वह हिंदी उपन्यास की किताबें यहां से खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर एक विषय और लेखक की किताबें यहां उपलब्ध हो जाती हैं. जबकि यही किताबें अगर वो ऑनलाइन या पब्लिशर से खरीदते हैं तो दो से तीन गुने दाम पर मिलती हैं. बता दें कि इस बाजार में न केवल दिल्ली से बल्कि दिल्ली के बाहर दूसरे राज्यों से भी पुस्तक प्रेमी किताबें खरीदने के लिए आते हैं. जालंधर से किताबें खरीदने आई अनीशा ने कहा कि यहां हर एक विषय पर किताब उपलब्ध है और बेहद सस्ते दामों पर किताब आसानी से मिल रही हैं.

किलो के भाव में उपलब्ध होती है स्टेशनरी
वहीं अन्य छात्रों ने बताया कि न केवल किताबें और नोबेल यहां पर उपलब्ध है. बल्कि सीबीएसई और एनसीईआरटी की किताबें भी यहां पर आधे दामों पर मिल जाती हैं. इसके अलावा स्टेशनरी भी सस्ते दामों पर उपलब्ध होती है. कॉपी और रजिस्टर किलो के भाव में मिल जाते हैं. जहां एक रजिस्टर 40 से ₹50 में आम स्टेशनरी से आता है वहीं यहां पर ₹100 से ₹200 किलो में मिल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.