ETV Bharat / state

Greater Noida Crime: दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा, हरिजन एक्ट में केस दर्ज - एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने एक दलित परिवार की जमकर पिटाई कर दी. मामला थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के एक गांव का है. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा
दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:23 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीनों व्यक्ति ने उसके साथ पहले मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया. साथ ही जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में पहले मुकदमा दर्ज नहीं किया था. फिलहाल पूरे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दलित के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास: गौतम बुद्ध नगर की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया है कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति वीर सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि 13 जून को वह शाम 8 बजे काम करके अपने घर लौटे रहे थे. तभी उनके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों मनोहर सिंह, अरविंद और रितेश ने अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हुए उन्हें बुलाया. इसके बाद लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी.

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से जान बचाने के लिए जब वह भाग कर अपने घर आया, तो आरोपियों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस हमले में उनकी बेटियों को भी चोट आई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास, हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पीड़ित के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार: पीड़ित का आरोप है कि उसके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की राजनीतिक पहुंच है. थाना पुलिस ने शिकायत के बावजूद भी उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उसने आशंका व्यक्त किया है कि थाना पुलिस इस मामले में आरोपियों की मदद कर सकती है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कपिल सांगवान–नंदू गैंग के बदमाश को दबोचा, अस्पताल में भर्ती

एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ मारपीट: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के एक अधिकारी ने हल्द्वानी गांव में रहने वाले 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि वह बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए अपनी टीम के साथ वहां पर गए थे. लोगों ने गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाला. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 24 घंटे बिजली दिए जाने की बात को लेकर विवाद किया था.

पुलिस का बयान: मुक़दमे के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना इकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देख कर आरोपी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Fake GST Case: आरोपियों ने जर्मनी में बैठे आइटी इंजीनियर के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बनाई थी कंपनी, ऐसे चला पता

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीनों व्यक्ति ने उसके साथ पहले मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया. साथ ही जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में पहले मुकदमा दर्ज नहीं किया था. फिलहाल पूरे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दलित के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास: गौतम बुद्ध नगर की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया है कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति वीर सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि 13 जून को वह शाम 8 बजे काम करके अपने घर लौटे रहे थे. तभी उनके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों मनोहर सिंह, अरविंद और रितेश ने अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हुए उन्हें बुलाया. इसके बाद लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी.

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से जान बचाने के लिए जब वह भाग कर अपने घर आया, तो आरोपियों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस हमले में उनकी बेटियों को भी चोट आई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास, हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पीड़ित के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार: पीड़ित का आरोप है कि उसके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की राजनीतिक पहुंच है. थाना पुलिस ने शिकायत के बावजूद भी उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उसने आशंका व्यक्त किया है कि थाना पुलिस इस मामले में आरोपियों की मदद कर सकती है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कपिल सांगवान–नंदू गैंग के बदमाश को दबोचा, अस्पताल में भर्ती

एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ मारपीट: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के एक अधिकारी ने हल्द्वानी गांव में रहने वाले 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि वह बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए अपनी टीम के साथ वहां पर गए थे. लोगों ने गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाला. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 24 घंटे बिजली दिए जाने की बात को लेकर विवाद किया था.

पुलिस का बयान: मुक़दमे के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना इकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देख कर आरोपी मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Fake GST Case: आरोपियों ने जर्मनी में बैठे आइटी इंजीनियर के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बनाई थी कंपनी, ऐसे चला पता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.