ETV Bharat / state

Cylinder Blast In Noida: सलारपुर में फटा सिलेंडर, हादसे में 7 लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर - जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल

नोएडा के सलारपुर में शनिवार को एलपीजी सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है. इसमें सात लोग झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

Cylinder burst in Salarpur Noida
Cylinder burst in Salarpur Noida
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 3:49 PM IST

सीएमएस रेनू अग्रवाल, जिला अस्पताल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर में शनिवार (14 अक्टूबर) दोपहर छोटा एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से सात लोग झुलस गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि यहां किराए के मकान में रहने वाला रणधीर नामक व्यक्ति खाना बना रहा था इसी दौरान एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, और कुछ मिनट बाद सिलेंडर फट गया.

झुलसने वालों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में मालती देवी (50), विजय (32), माया (25), कान्हा (11), गुड़िया (32) रणधीर और सरोज (22) झुलस गए. लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने कि आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे.

एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि, घटना के बारे में इलाके से किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद मौके फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि सभी घायल व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर हैं. जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि सभी घायलों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है, क्योंकि उनका बर्न 50 प्रतिशत से ऊपर है. साथ ही जिला अस्पताल में बर्न यूनिट भी नहीं है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Fire: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

यह भी पढ़ें- नोएडा में सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़े युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीएमएस रेनू अग्रवाल, जिला अस्पताल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर में शनिवार (14 अक्टूबर) दोपहर छोटा एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से सात लोग झुलस गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि यहां किराए के मकान में रहने वाला रणधीर नामक व्यक्ति खाना बना रहा था इसी दौरान एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, और कुछ मिनट बाद सिलेंडर फट गया.

झुलसने वालों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में मालती देवी (50), विजय (32), माया (25), कान्हा (11), गुड़िया (32) रणधीर और सरोज (22) झुलस गए. लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने कि आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे.

एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि, घटना के बारे में इलाके से किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद मौके फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि सभी घायल व्यक्ति फिलहाल खतरे से बाहर हैं. जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि सभी घायलों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है, क्योंकि उनका बर्न 50 प्रतिशत से ऊपर है. साथ ही जिला अस्पताल में बर्न यूनिट भी नहीं है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Fire: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

यह भी पढ़ें- नोएडा में सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़े युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.