नोएडा: दो थाना क्षेत्रों में 2 लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. इस संबंध में पीड़ितों द्वारा संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है. एक मामले में साइबर ठगों द्वारा सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ 90 हजार रुपये की ठगी की गई है. वहीं दूसरे मामले में फैक्ट्री मैनेजर ने धोखाधड़ी कर 5 लाख 68 हजार रुपये हड़पे हैं.
नोएडा के थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने बताया कि सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में रहने वाले समर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने गूगल पर वर्क फ्रॉम होम के लिए सर्च किया था. उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक प्राप्त हुआ. रजिस्टर करने पर दिए गए टास्क को पूरा करने पर 30 रुपये प्रति लाइक के हिसाब से प्राप्त होने का झांसा दिया गया. उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर उनसे 90 हजार रुपये ठग लिए.
थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 63 स्थित रेजिंन टेक नामक कंपनी के अधिकारी सनी झा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले मैनेजर शिवराज ने धोखाधड़ी करके कंपनी के खाते से 5 लाख 68 हजार रुपये अपने और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. उन्होंने बताया कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है.
गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया है कि साइबर टीम और सर्विलांस की टीम के साथ ही थाना पुलिस की मदद से दोनों ही मामलों में सघनता से जांच की जा रही है. वहीं कंपनी कर्मचारी द्वारा की गई ठगी के मामले में न्यायालय के आदेश पर दर्ज केस की जांच थाना पुलिस को सौंपी गई है. जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाकर खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Instagram पर बने दोस्त ने नाबालिग से किया रेप, किशोरी को करता था ब्लैकमेल