नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने सोना तस्करी करने वाले दो तस्करों से 400 ग्राम सोना बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला
कस्टम के डिप्टी कमिश्नर हेमंत रोहिल्ला ने बताया कि दुबई आए से दोनों यात्रियों द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इन पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने इन्हें रोककर इनकी तलाशी ली. जिसमें इनके पास से 400 ग्राम सोने के कड़े मिले. जिनकी कीमत 15 लाख 21 हजार है.
पूछताछ में दोनों यात्रियों ने बताया कि दोनों ने मिलकर अपनी पिछली यात्रा के दौरान 200 ग्राम सोने की स्मगलिंग की थी. और इस बार भी यह 400 ग्राम सोने की स्मगलिंग करने के लिए आए थे.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ के बाद कस्टम ने कस्टम एक्ट के तहत बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. जबकि दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.