ETV Bharat / state

नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

कासना पुलिस ने रविवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 10:10 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच रविवार देर रात डाढा गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरअसल, अपराधियों के खिलाफ जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कासना पुलिस रविवार देर रात डाढा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक सवार संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, एनसीआर के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के संगम पार्क निवासी सचिन उर्फ खटोला के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था. वहीं, घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल बदमाश सचिन उर्फ खटोला पर गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर में एक दर्जन से ज्यादा लूट व गैंगस्टर के मामले दर्ज है. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: शराब के नशे में दबंगों ने सोसायटी में किया हंगामा, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच रविवार देर रात डाढा गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरअसल, अपराधियों के खिलाफ जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कासना पुलिस रविवार देर रात डाढा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक सवार संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, एनसीआर के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के संगम पार्क निवासी सचिन उर्फ खटोला के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था. वहीं, घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल बदमाश सचिन उर्फ खटोला पर गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर में एक दर्जन से ज्यादा लूट व गैंगस्टर के मामले दर्ज है. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: शराब के नशे में दबंगों ने सोसायटी में किया हंगामा, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.