नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड में हुए भीषण अग्निकांड की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जाएगी. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है.
कुल 43 लोगों को ही हुई है मौत
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस मामले में सुबह 5:22 पर कॉल मिली थी. जिसके बाद यहां पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया था.
इस आगजनी में कुल 43 लोगों की मौत हुई है जबकि काफी लोग जख्मी हैं. उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. साथ ही इस बिल्डिंग के मालिक की तलाश की जा रही है.