नई दिल्ली: भारत से असम को अलग करने की बात कहने वाले जेएनयू छात्र के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने असम को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बयान देकर सरकार की ओर से कार्रवाई करने की बात कही थी.
वायरल हुआ विवादित बयान का वीडियो
जानकारी के मुताबिक जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वो असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा है. ये वीडियो वायरल होकर कई न्यूज चैनलों पर भी चला था. जिसके बाद बीजेपी ने इसे लेकर निशाना साधा था. संबित पात्रा ने कहा था कि शाहीन बाग में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं जो देश को तोड़ने वाले हैं. लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.
छात्र पर बेहद गंभीर आरोप
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस के पास भी ये वीडियो पहुंचा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसे लेकर आईपीसी की सेक्शन-153 के तहत साथ धारा-505 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. आरोपी जेएनयू के छात्र पर भड़काऊ बयान देकर दंगा भड़काने की कोशिश का आरोप है.
वीडियो को लेकर की जा रही जांच
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज की गई है. इस बात की जांच की जा रही है कि ये वीडियो कब बनाया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये वीडियो शाहीन बाग का है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए क्राइम ब्रांच को साक्ष्य जुटाने होंगे. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में अगले कुछ दिनों के अंदर आरोपी छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.