नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीम ने एक इंटरस्टेट ड्रग तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है. इंटरस्टेट सेल ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली और एनसीआर के एरिया में ड्रग्स तस्करी में संलिप्त थे. उनके कब्जे से 426 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्राईम ब्रांच की टीम ने ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश करने के लिए टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ मैनुअल निगरानी के जरिए इनके खिलाफ खुफिया जानकारी जुटाई और दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ उपनिरीक्षक राजेंद्र ढाका को गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रग तस्करी में शामिल मो. नसीर उर्फ काकू आनंद विहार बस टर्मिनल, दिल्ली के पास किसी को हेरोइन की एक बड़ी खेप देने के लिए आएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को बुरी तरह से पीटा था, ...अब पिता हुआ गिरफ्तार
उसके बाद डीसीपी अमित गोयल के निर्देश पर सहायक आयुक्त रमेश लांबा की देखरेख में क्राईम ब्रांच की टीम ने आनंद विहार बस टर्मिनल पर छापा मारा. वहां से दिल्ली के हैदरपुर निवासी मो. नासिर उर्फ़ काकू को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 426 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की गई. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह हैदरपुर के रहने वाले मोहम्मद बिजली के लिए हेरोइन की आपूर्ति करता है.
उसकी निशानदेही पर मोहम्मद बिजली को हैदरपुर से गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुजीव और सोहेल उर्फ सोयल से हेरोइन खरीदा था. आरोपी सोहेल के ठिकानों पर छापेमारी की गई और उसे भी सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि आरोपी मुजीव अभी भी फरार है. अब इस ड्रग की तस्करी की श्रृंखला का पर्दाफाश करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के आदर्श नगर में चाकू की नोक पर युवक से 10 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद