नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चितरंजन पार्क पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश अब तक चोरी का अर्धशतक लगा चुका है. जांच में उसके पास से घरों का दरवाजा तोडऩे वाले उपकरण बरामद हुये.
गिरफ्तार बदमाश की पहचान गौतमबुद्ध नगर निवासी थान सिंह के रूप में हुई. आरोपी के पास से तीन हजार कैश भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मौके से फरार दो बदमाश हंस राज और मनोज की तलाश कर रही है.
पुलिस गश्त के दौरान पकड़ा गया बदमाश
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 28 जुलाई की रात को CR पार्क इलाके में हेड कांस्टेबल नाथू लाल गश्त कर रहे थे. तभी उनकी नजर तीन संदिग्धों पर पड़ी. उन्होंने पीछा किया तो तीनों भागने लगे. लेकिन उन्होंने पीछा कर एक आरोपी थान सिंह को धर दबोचा. उसके पास से तीन हजार नगदी और दरवाजे तोडऩे के औजार मिले.
हंस राज के खिलाफ पहले से दर्ज मकोका का मामला
हालांकि उसके दो साथी हंस राज और मनोज फरार हो गये. जांच में पता चला है कि ये लोग 50 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. हंस राज के खिलाफ मकोका का मामला भी दर्ज है.