ETV Bharat / state

North MCD: मानसून में दिल्लीवासियों को जलजनित बीमारियों से बचाने के लिए निगम तैयार - North MCD health Department

मानसून (Monsoon) में जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) के लिए तैयार नॉर्थ एमसीडी (North MCD), स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. निगम (Corporation) के अस्पताल, पॉलीक्लिनिक (Polyclinic dispensary) और डिस्पेंसरी (Dispensary) में दवा की कमी नहीं है.

Corporation prepared to save Delhiites from water borne diseases during monsoon
नॉर्थ एमसीडी
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच दिल्लीवासियों (Delhiites) को अब आने वाले दिनों में कोरोना (Corona) के साथ-साथ जलजनित बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है. वहीं मानसून (Monsoon) के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जानी शुरू की जा चुकी है. बकायदा हेल्थ कमिटी के चेयरमैन द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. ताकि दिल्लीवासियों (Delhiites) को जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) से पिछले सालों की तरह बचाया जा सके.

दिल्लीवासियों को जलजनित बीमारियों से बचाने के लिए निगम तैयार.

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) हेल्थ कमिटी (Health committee) के चेयरमैन विनीत वोहरा ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम वर्तमान समय में मानसून (Monsoon) के मद्देनजर सभी तैयारियां कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग (health Department) को विशेष आदेश दे दिए गए हैं .

ये भी पढ़ें-डेडलाइन से पहले निगम करेगी नालों की सफाईः मेयर जयप्रकाश

फॉगिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा

निगम के पॉलीक्लिनिक डिस्पेंसरी (Polyclinic dispensary) और अस्पताल जो कोविड-19 नहीं है, उनमें जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) के मद्देनजर सभी प्रकार की दवा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. साथ ही मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए लगातार नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है. साथ ही साथ फॉगिंग (Fogging) पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-north mcd: इंटरनल इलेक्शन तिथि एक सप्ताह बढ़ी आगे

निगम के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा मौजूद

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी (North MCD) हेल्थ कमिटी (Health committee) के चेयरमैन ने बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 2 सालों की तरह इस साल भी नॉर्थ एमसीडी (North MCD) जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) पर जीत प्राप्त करेगी. निगम के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा मौजूद हैं. निगम का स्वास्थ्य विभाग पिछले साल की भांति इस साल भी जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) से लड़ने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-North MCD: कोरोना के मद्देनजर 21 बिंदुओं पर काम कर रही निगम

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच दिल्लीवासियों (Delhiites) को अब आने वाले दिनों में कोरोना (Corona) के साथ-साथ जलजनित बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है. वहीं मानसून (Monsoon) के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जानी शुरू की जा चुकी है. बकायदा हेल्थ कमिटी के चेयरमैन द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. ताकि दिल्लीवासियों (Delhiites) को जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) से पिछले सालों की तरह बचाया जा सके.

दिल्लीवासियों को जलजनित बीमारियों से बचाने के लिए निगम तैयार.

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) हेल्थ कमिटी (Health committee) के चेयरमैन विनीत वोहरा ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम वर्तमान समय में मानसून (Monsoon) के मद्देनजर सभी तैयारियां कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग (health Department) को विशेष आदेश दे दिए गए हैं .

ये भी पढ़ें-डेडलाइन से पहले निगम करेगी नालों की सफाईः मेयर जयप्रकाश

फॉगिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा

निगम के पॉलीक्लिनिक डिस्पेंसरी (Polyclinic dispensary) और अस्पताल जो कोविड-19 नहीं है, उनमें जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) के मद्देनजर सभी प्रकार की दवा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. साथ ही मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए लगातार नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है. साथ ही साथ फॉगिंग (Fogging) पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-north mcd: इंटरनल इलेक्शन तिथि एक सप्ताह बढ़ी आगे

निगम के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा मौजूद

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी (North MCD) हेल्थ कमिटी (Health committee) के चेयरमैन ने बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 2 सालों की तरह इस साल भी नॉर्थ एमसीडी (North MCD) जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) पर जीत प्राप्त करेगी. निगम के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा मौजूद हैं. निगम का स्वास्थ्य विभाग पिछले साल की भांति इस साल भी जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) से लड़ने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-North MCD: कोरोना के मद्देनजर 21 बिंदुओं पर काम कर रही निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.