ETV Bharat / state

दिल्ली को चमका कर दिखाएंगे नगर निगम के कर्मचारी: अरविंद केजरीवाल - CM Arvind Kejriwal

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार सिविक सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज भी थे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पहले सरकारी स्कूलों को ठीक किया अब दिल्ली की जनता ने नगर निगम की जिम्मेदारी दी है. अब नगर निगम के स्कूलों को भी ठीक किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:58 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत ने बड़े-बड़े लोगों को जन्म दिया है. डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के सबसे बड़े चमकते सितारे हैं. गरीबी और छुआछूत ने निकल कर डॉक्टर अंबेडकर भारत के कानून मंत्री बने और दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान लिखा.

केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे जरूरी बताया है, उन्होंने कहा है कि अगर हमें समाज को आगे बढ़ाना है, गरीबी दूर करनी है, समानता लाना है तो इन सबके लिए शिक्षा जरूरी है. केजरीवाल ने कहा कि जब मैं राजनीति में आया हूँ, दिल्ली में सरकार बनाई है, मैंने भी महसूस किया है कि शिक्षा किसी परिवार को बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल और सिसोदिया से इतनी ही नफरत है, तो एक मंच पर गोली मरवा दें PM: संजय सिंह

मुख्यमंत्री बनने के बाद के बाद पहली बार केजरीवाल सिविक सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज भी थे. निगम मुख्यालय में मेयर शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर साले मोहम्मद और नेता सदन मुकेश गोयल ने अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया. इस मौके पर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती सहित निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पहले सरकारी स्कूलों को ठीक किया अब दिल्ली की जनता ने नगर निगम की जिम्मेदारी दी है. अब नगर निगम के स्कूलों को भी ठीक किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम दिल्ली सरकार से ज्यादा दिल्ली के लोगों की जिंदगी को छूता है. नगर निगम में भी बहुत सारा काम करना है. सबसे ज्यादा काम सफाई पर करना है. दिल्ली को चमकना है. नगर निगम के यही कर्मचारी जादू करके दिखाएंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कथित व्हाट्सएप चैट पर के. कविता, बोलीं- मैं सुकेश चंद्रशेखर को जानती तक नहीं


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत ने बड़े-बड़े लोगों को जन्म दिया है. डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के सबसे बड़े चमकते सितारे हैं. गरीबी और छुआछूत ने निकल कर डॉक्टर अंबेडकर भारत के कानून मंत्री बने और दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान लिखा.

केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे जरूरी बताया है, उन्होंने कहा है कि अगर हमें समाज को आगे बढ़ाना है, गरीबी दूर करनी है, समानता लाना है तो इन सबके लिए शिक्षा जरूरी है. केजरीवाल ने कहा कि जब मैं राजनीति में आया हूँ, दिल्ली में सरकार बनाई है, मैंने भी महसूस किया है कि शिक्षा किसी परिवार को बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल और सिसोदिया से इतनी ही नफरत है, तो एक मंच पर गोली मरवा दें PM: संजय सिंह

मुख्यमंत्री बनने के बाद के बाद पहली बार केजरीवाल सिविक सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज भी थे. निगम मुख्यालय में मेयर शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर साले मोहम्मद और नेता सदन मुकेश गोयल ने अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया. इस मौके पर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती सहित निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पहले सरकारी स्कूलों को ठीक किया अब दिल्ली की जनता ने नगर निगम की जिम्मेदारी दी है. अब नगर निगम के स्कूलों को भी ठीक किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम दिल्ली सरकार से ज्यादा दिल्ली के लोगों की जिंदगी को छूता है. नगर निगम में भी बहुत सारा काम करना है. सबसे ज्यादा काम सफाई पर करना है. दिल्ली को चमकना है. नगर निगम के यही कर्मचारी जादू करके दिखाएंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कथित व्हाट्सएप चैट पर के. कविता, बोलीं- मैं सुकेश चंद्रशेखर को जानती तक नहीं


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.