नई दिल्ली: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में तीन संदिग्ध मामले सामने आए थे. हालांकि यह तीनों मामले नेगेटिव में आए. अब डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 8 और संदिग्ध मामले सामने आए हैं. ऐसे में आठ अन्य मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
हाल ही में चीन से भारत आए हैं यह मरीज
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार चीन में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए लोग चीन के अलग-अलग इलाकों से भारत आ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार ऐसे यात्रियों की जांच कर रही है. अस्पताल की मानें तो हाल ही में यह आठ मरीज चीन से भारत आए हैं और ऐसे में उनके अंदर सर्दी खांसी जुकाम जैसे इंफेक्शन होने के चलते उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अहम बात यह है कि इनमें पुरुष और एक महिला मरीज है.
8 मरीज की रिपोर्ट 3 दिन में आएगी सामने
गौर करने वाली बात यह है कि सभी आठों मरीजों को अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी बनाई हुई है. लेकिन आठों मरीजों की रिपोर्ट को पुणे भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि कोरोना वायरस की चपेट में है या नहीं.
तीन मरीजों की हो चुकी है नेगेटिव पुष्टि
आपको बता दें कि हाल ही में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तीन मरीजों को पहले भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. हालांकि इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह पुष्टि हो गई थी कि तीनों को वायरस नहीं है. ऐसे में इन तीनों को मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस के आठ जो अन्य मामले सामने आए हैं उसकी रिपोर्ट आने के बाद क्या कुछ निकलता है.