नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 25 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद से दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं.
सोमवार (30 मार्च) को सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1071 तक हो गई है, जबकि 99 मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.